facebookmetapixel
GST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीदआज की दुनिया में ट्रंप का जी2 सपना महज कागजी, वैश्विक प्रभाव से रहितEditorial: बिलासपुर रेल दुर्घटना ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवालPhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

शेयर बाजार में रिकवरी के बीच ये 5 स्टॉक दे सकते हैं 19% तक का अपसाइड, देखें टेक्निकल चार्ट

बेंचमार्क इंडेक्स में उछाल, मिड- और स्मॉल-कैप शेयरों में दमदार बढ़त, जानें उन 5 प्रमुख स्टॉक्स के बारे में जिन पर निवेशकों को ध्यान देना चाहिए

Last Updated- December 10, 2024 | 8:50 PM IST
jewellery stock

इक्विटी बाजारों ने हाल ही में आई गिरावट से कुछ हद तक रिकवरी की है और अब यहां एक लंबी अवधि की रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं। बेंचमार्क इंडेक्स – BSE Sensex और NSE Nifty अपने निचले स्तरों से लगभग 6 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं और मंगलवार को ये क्रमशः 81,510.05 और 24,610.05 के स्तर पर बंद हुए।

बड़ी कंपनियों के मुकाबले छोटी और मंझोली कंपनियों के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। NSE Nifty MidCap 150 इंडेक्स ने 9 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की है, जबकि SmallCap 250 इंडेक्स ने नवंबर के निचले स्तर से लगभग 12 प्रतिशत की छलांग लगाई है।

वर्तमान स्तरों पर, Nifty Mid- और SmallCap इंडेक्स अपने जीवनकाल के हाई से महज 3.5 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत पीछे हैं। इसके मुकाबले, Sensex और Nifty अपने हाई 85,978 और 26,277 से क्रमशः 5.4 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत दूर हैं।

इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए, यहां पांच ऐसे स्टॉक्स हैं जिन पर निवेशकों को ध्यान देना चाहिए।

AIA Engineering

वर्तमान कीमत: 3,506 रुपये

अपसाइड पोटेंशियल: 19%

सपोर्ट लेवल: 3,475 रुपये; 3,375 रुपये

रजिस्टेंस लेवल: 3,662 रुपये; 3,805 रुपये; 3,925 रुपये

AIA Engineering का शेयर हाल ही में अपने लो 3,337 रुपये से 5.5 प्रतिशत रिकवरी कर चुका है। आज, यह शेयर पहली बार अक्टूबर 18 के बाद अपने शॉर्ट-टर्म (20-DMA) डेली मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड करते हुए दिखाई दिया। मुख्य संकेतक, जैसे स्टोकास्टिक स्लो और MACD, अच्छे दिख रहे हैं। इसलिए, शेयर की कीमत और बढ़ सकती है।

ऊपर की ओर शेयर 4,170 रुपये तक जा सकता है, जबकि बीच में 3,662 रुपये, 3,805 रुपये और 3,925 रुपये लेवल पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर, 20-DMA जो 3,475 रुपये पर है शेयर को नीचे जाने से रोकने में मदद कर सकता है। इसके बाद 3,375 रुपये का स्तर भी सपोर्ट दे सकता है।

Dalmia Bharat

वर्तमान कीमत: 1,895 रुपये

नीचे गिरने का रिस्क: 6.6%

सपोर्ट लेवल: 1,826 रुपये; 1,800 रुपये

रजिस्टेंस लेवल: 1,960 रुपये

Dalmia Bharat को पिछले दो हफ्तों से 1,960 रुपये के स्तर पर ट्रेंड लाइन से रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। जब तक यह रुकावट दूर नहीं होती तब तक शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। नीचे की ओर शेयर 1,770 रुपये तक गिर सकता है जबकि बीच में 1,826 रुपये और 1,800 रुपये पर सपोर्ट मिल सकता है।

Coromandel International

वर्तमान कीमत: 1,791 रुपये

अपसाइड पोटेंशियल: 7.2%

सपोर्ट लेवल: 1,760 रुपये; 1,725 रुपये

रजिस्टेंस लेवल: 1,820 रुपये; 1,870 रुपये

Coromandel International का शेयर नवंबर की शुरुआत में ब्रेकआउट के बाद ऊपर की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान, शेयर ने लगभग 8 प्रतिशत की बढ़त की है और 20-DMA (डेली मूविंग एवरेज) गिरावट के समय अच्छा समर्थन दे रहा है।

शेयर अब 1,760 रुपये से 1,820 रुपये के बीच संकरे दायरे में ट्रेड कर रहा है। इसके आगे बढ़ने के लिए, 1,820 रुपये के स्तर के ऊपर ब्रेकआउट करना जरूरी है। इसके बाद, शेयर 1,920 रुपये तक जा सकता है और इस बीच 1,870 रुपये के स्तर पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। 1,760 रुपये के नीचे, Coromandel को 1,725 रुपये पर सपोर्ट मिल सकता है।

Vinati Organics

वर्तमान कीमत: 1,880 रुपये

अपसाइड पोटेंशियल: 17%

सपोर्ट लेवल: 1,820 रुपये; 1,800 रुपये

रजिस्टेंस लेवल: 1,940 रुपये; 1,970 रुपये

Vinati Organics के शेयर ने लगभग 4 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, इसके साथ ही NSE पर ट्रेडिंग वॉल्यूम्स में करीब 6 गुना बढ़ोतरी देखी गई है। इस दौरान, शेयर 1,938 रुपये के आसपास अपने नजदीकी रजिस्टेंस लेवल को टेस्ट कर रहा है। 1,940 रुपये से 1,970 रुपये का क्षेत्र शेयर के लिए प्रमुख रजिस्टेंस लेवल है, इसके ऊपर शेयर 2,200 रुपये तक बढ़ सकता है।

नीचे की ओर, 200-DMA जो 1,820 रुपये पर है और 100-WMA (वीकली मूविंग एवरेज) जो 1,800 रुपये पर है, मजबूत सपोर्ट के रूप में काम कर रहे हैं।

HFCL

वर्तमान कीमत: 127.70 रुपये

नीचे गिरने का जोखिम: 12.5%

सपोर्ट लेवल: 119.60 रुपये

रजिस्टेंस लेवल: 134 रुपये; 136 रुपये

HFCL के शेयर पिछले छह ट्रेडिंग वीक से अपने 20-वीकली मूविंग एवरेज (20-WMA) के आसपास संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शेयर एक बार फिर इस महत्वपूर्ण लेवल को पार करने में नाकाम रहा है। 10 दिसंबर को यह शेयर पहली बार 13 नवंबर 2024 के बाद अपने 20-दिनीय मूविंग एवरेज (20-DMA) के नीचे चला गया है।

चार्ट के मुताबिक, शेयर गिरावट जारी रख सकता है और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज (200-DMA) 119.60 रुपये के स्तर पर टेस्ट कर सकता है। इसके नीचे गिरने पर 111.80 रुपये तक की गिरावट भी हो सकती है। ऊपर की ओर, शेयर के लिए प्रमुख रजिस्टेंस 134 रुपये और 136 रुपये के लेवल पर हैं।

First Published - December 10, 2024 | 8:50 PM IST

संबंधित पोस्ट