facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Hyundai Motor India के शेयरों में 5.83% की तेज बढ़त, ब्रोकरेज फर्मों ने दी खरीदने की सलाह

Motilal Oswal और Nomura जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के शेयरों पर 'खरीदें' (Buy) की रेटिंग दी है।

Last Updated- October 23, 2024 | 4:44 PM IST
Hyundai

बुधवार को Hyundai Motor India (HMIL) के शेयरों में मजबूत रिकवरी देखी गई, जिसमें 5.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ NSE पर 1,928.90 रुपये का उच्चतम स्तर दर्ज किया गया। यह उछाल कंपनी के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग के एक दिन बाद आई है, जब मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 को HMIL के शेयर 1,934 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जो कि इसके IPO इश्यू प्राइस 1,960 रुपये से 1.31 प्रतिशत कम था।

बुधवार को BSE और NSE पर HMIL के करीब 0.70 मिलियन शेयरों का कुल 1,327.97 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य पर लेन-देन हुआ। शेयरों में इस बढ़त की वजह प्रमुख ब्रोकरेज हाउसों द्वारा सकारात्मक कवरेज को माना जा रहा है, जिसमें Motilal Oswal और Nomura जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के शेयरों पर ‘खरीदें’ (Buy) की रेटिंग दी है।

Motilal Oswal की राय

Motilal Oswal के विश्लेषकों ने Hyundai Motor India (HMI) पर ‘खरीदें’ की सिफारिश करते हुए 2,345 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है। विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी के पास अपने संचालन को बेहतर करने के कई मौके हैं, जैसे कि उत्पादन क्षमता में वृद्धि और लागत में कमी। उन्होंने यह भी कहा कि HMI को अपनी पैरेंट कंपनी, Hyundai Motor Company (HMC), से प्रबंधन, R&D, डिज़ाइन और सप्लाई चेन में महत्वपूर्ण समर्थन मिलता है। HMC की तकनीकी विशेषज्ञता और उभरती मोबिलिटी टेक्नोलॉजी HMI के लिए भारतीय बाजार में एक बड़ा फायदा साबित हो सकती है।

विश्लेषकों ने यह भी कहा कि HMI की आय (EPS) FY25-27 के दौरान 17% की सालाना वृद्धि (CAGR) दर से बढ़ेगी, और Maruti Suzuki की तुलना में इसे थोड़ा प्रीमियम दिया जा रहा है, क्योंकि HMC की तकनीकी क्षमता और प्रीमियम ब्रांड छवि HMI को मजबूती प्रदान करती हैं।

Nomura की राय

Nomura ने भी HMI के स्टॉक पर ‘खरीदें’ की रेटिंग दी है और 2,472 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है। Nomura के विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि FY25-27 के दौरान HMI का वॉल्यूम 8% की सालाना वृद्धि दर से बढ़ेगा, जिसमें 7-8 नए मॉडल और EBITDA मार्जिन में सुधार शामिल होगा। FY24 के 13.1% की तुलना में FY27F तक यह मार्जिन 14% तक पहुंचने का अनुमान है।

Nomura का मानना है कि HMI की वृद्धि बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, लागत में कमी, और ऑपरेटिंग लाभ के कारण होगी। इसके साथ ही, 2025 की दूसरी छमाही में उत्पादन क्षमता का विस्तार और अगले 3-4 वर्षों में कई नए मॉडल, जिसमें चार इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं, कंपनी के विकास के प्रमुख कारक होंगे।

हालांकि, Nomura ने निकट भविष्य में कुछ चुनौतियों की ओर भी इशारा किया है, जिसमें HMI के लिए अन्य ऑटो निर्माताओं द्वारा डिस्काउंट बढ़ाने से मार्केट शेयर का खतरा हो सकता है। Kia India के साथ मॉडल साझा करना भी HMI के मार्केट शेयर पर असर डाल सकता है, और कंपनी को CAFE-3 मानकों को पूरा करने के लिए अपने EV मिक्स को बढ़ाने की आवश्यकता होगी।

First Published - October 23, 2024 | 4:44 PM IST

संबंधित पोस्ट