137 अंकों की बढ़त के साथ 9208 के स्तर पर खुलने के पश्चात सेंसेक्स में आज दिन भर सकरात्मक रुख का कारोबार बरकरार रहा। 9388 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सूचकांक में दोपहर के सत्र में मुनाफावसूली का भी माहौल बना था।
हालांकि, कारोबार के आखिरी सत्र में सकारात्मक लिवाली के चलते सेंसेक्स कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 9413 अंकों पर पहुंच गया, और अंततः सेंसेक्स 299 अंकों की बढ़त के साथ 9370 के स्तर पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का तेल एवं गैस सूचकांक 6 फीसदी चढ़कर 5810 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी सूचकांक 5 फीसदी की तेजी के साथ 2255 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा रियल्टी और मेटल सूचकांक 4-4 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 1853 एवं 5058 के स्तर पर बंद हुए।
सेंसेक्स के कारोबार में आज अधिकांश शेयरों ने बढ़त हासिल की। आज कुल 2489 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1402 चढ़े, 982 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
अंबानी बंधुओं के बीच सुलह के लिए बातचीत की आशंकाओं के चलते आज के कारोबार के तहत रिलायंस समूहों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली दर्ज की गई। रिलायंस 9 फीसदी की तेजी के साथ 1178 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस 10.4 फीसदी की बढ़त के साथ 185 रुपये पर बंद हुआ, और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 9.7 फीसदी चढ़कर 522 रुपये पर बंद हुआ।
इंफोसिस 6 फीसदी की मजबूती के साथ 1305 रुपये पर बंद हुआ। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर 5.3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 320 रुपये व 213 रुपये पर बंद हुए। साथ ही जयप्रकाश एसोसिएट्स 5 फीसदी की मजबूती के साथ 70 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा हिंडाल्को और स्टरलाइट के शेयर करीबन 4-4 फीसदी चढ़कर क्रमशः 51 रुपये व 273 रुपये पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक साढ़े तीन फीसदी की बढ़त के साथ 441 रुपये पर बंद हुआ। डीएलएफ 3.3 फीसदी की तेजी के साथ 212 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयर करीबन 3-3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 538 रुपये व 624 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
ग्रासिम के शेयर साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1283 रुपये पर बंद हुए। सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1-1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ क्रमशः 1120 रुपये व 977 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में आज 286.35 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रोल्टा (132.57 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (132.20 करोड़ रुपये), रिलायंस कम्युनिकेशंस (125.30 करोड़ रुपये) और इंफोसिस (107.25 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
आज के कारोबार के तहत सत्यम के 2.67 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (2 करोड़), रोल्टा (1.53 करोड़), यूनिटेक (1.36 करोड़) और सुजलॉन (86.50 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
