वैश्विक शेयर बाजार में भारी गिरावट और एचडीएफसी तथा विप्रो के कमजोर परिणाम के बाद मोंटेक का भी इनकार बाजार सह नहीं सका और धड़ाम से गिर गया।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स में गिरावट रही और यह 9,000 अंक से नीचे पहुंच गया।
उद्योगों के लिए राहत पैकेज से जैसे ही इनकार हुआ, बिकवाली तेज हो गई। सेंसेक्स 321.88 अंक गिरकर 8,779 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.45 अंक गिरकर 2,706.15 अंक पर बंद हुआ।