शेयर बाजार ने बुधवार को केंद्र में यूपीए की सरकार बचने का जमकर जश्न मनाया। इस साल 25 मार्च के बाद बाजार ने सेंसेक्स में सबसे बडी तेजी देखी।
हालांकि बाजार ने मंगलवार के कारोबार में ही संकेत दे दिया था कि सरकार देर शाम विश्वास मत हासिल कर लेगी। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 20 फीसदी चढ़ चुका है। सभी सेक्टरों में जमकर खरीदारी देखी गई और इनमें 5 से 10 फीसदी तक की तेजी रही।
बैंक, रियलिटी जैसे सेक्टरों में तो बम्पर खरीदारी हुई। इनके अलावा कैपिटल गुड्स, पावर, मेटल और तेल सेक्टरों में भी उछाल रहा। सुबह सेंसेक्स 482 अंकों के भारी गैपअप के साथ 14,586 अंकों पर खुला और जैसे-जैसे दिन चढ़ा बाजार की मजबूती बढ़ती गई। सेंसेक्स ऊपर में 14,980 पर पहुंचने के बाद कारोबार खत्म होने पर कुल 838 अंक की तेजी लेकर 14,942 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 237 अंकों की मजबूती लेकर 4477 अंकों पर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा तेजी बैंकों में रही और बैंकेक्स करीब 10 फीसदी मजबूत होकर 7292 पर रहा। जबकि रियलिटी 8.08 फीसदी तेज हुआ। इसके अलावा कैपिटल गुड्स 8.18 फीसदी, पावर 7.74, मेटल 6.85 और तेल स्टॉक 5.14 फीसदी तेज होकर बंद हुए। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शयरों की बात करें तो रिलायंस कम्युनिकेशन्स 12 फीसदी चढ़कर 525 पर रहा जबकि आईसीआईसीआई बैंक 11.6 फीसदी की मजबूती के साथ 738 रुपए पर पहुंचा।
इसके अलावा बीएचईएल और एचडीएफसी 11-11 फीसदी, स्टेट बैंक और रिलायंस इंफ्रा. 10.5-10.5 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 9.5 फीसदी डीएलएफ 9 फीसदी, जयप्रकाश एसोसिएट्स 8.4 फीसदी चढ़ा। एल ऐंड टी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, रिलायंस, भारती एयरटेल और एसीसी भी 4.7-7.5 फीसदी मजबूत हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में सिपला 2.2 फीसदी गिरकर 233 पर रहा और हिंदुस्तान यूनीलीवर भी नुकसान लेकर बंद हुआ।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस नैचुरल में सबसे ज्यादा 480.60 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 476 करोड़, रिलायंस पेट्रोलियम में 286.40 करोड, रिलायंस में 278.70 करोड़ और रिलायंस कम्युनिकेशन में 259.50 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम के मामले में सबसे ज्यादा 5.55 करोड़ शेयरों का कारोबार रिलायंस नैचुरल में हुआ।