facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

टॉप-10 कंपनियों में से 9 का बाजार पूंजीकरण करीब एक लाख करोड़ रुपये घटा, RIL रही सबसे बड़ी लूजर

Last Updated- December 18, 2022 | 1:13 PM IST
MCap

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (mcap) में बीते सप्ताह 1,22,092.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। सबसे ज़्निज्यादा घाटे में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 29,767.66 करोड़ रुपये से घटकर Rs 17,35,405.81 रुपये हो गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में TCS का बाजार पूंजीकरण 19,960.12 करोड़ रुपये से घटकर 11,84,837.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 19,722.3 करोड़ रुपये से घटकर 6,29,380.54 करोड़ रुपये हो गया। जबकि Infosys का mcap 19,567.57 करोड़ रुपये से घटकर 6,40,617.19 करोड़ रुपये रह गया।

Hindustan Unilever Limited (HUL) का बाजार मूल्यांकन 11,935.92 करोड़ रुपये से घटकर 6,27,434.85 करोड़ रुपये रहा। State Bank of India (SBI) का बाजार पूंजीकरण 11,735.86 करोड़ रुपये से घटकर 5,38,421.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Bharti Airtel का बाजार मूल्यांकन 7,204.38 करोड़ रुपये से घटकर 4,57,325.46 करोड़ रुपये रहा। Adani Enterprises का बाजार पूंजीकरण 1,903.8 करोड़ रुपये से घटकर 4,53,617.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

HDFC का बाजार मूल्यांकन 295.29 करोड़ रुपये से घटकर 4,86,460.48 करोड़ रुपये रहा। जबकि HDFC Bank का बाजार पूंजीकरण 4,126.18 करोड़ रुपये से घटकर 9,13,726.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में Reliance Industries पहले स्थान पर है जिसे सबसे अधिक घाटा हुआ है। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, Hindustan Unilever, State Bank of India, HDFC, Bharti Airtel और Adani Enterprises. का स्थान रहा।

First Published - December 18, 2022 | 1:00 PM IST

संबंधित पोस्ट