facebookmetapixel
Ashok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!

रिजर्व बैंक के कड़े कदमों से आई गिरावट एक ही दिन में बराबर हुई

Last Updated- December 07, 2022 | 2:03 PM IST

शेयर बाजार ने मंगलवार की सारी गिरावट बुधवार को बराबर कर ली। निफ्टी वापस 4300 के ऊपर चला गया जबकि सेंसेक्स 14 हजार के पार पहुंच गया।


बाजार में खरीदारी को खासा समर्थन देखा गया, खासकर रियलिटी, बैंक, मेटल, आईटी, पावर और ऑटो सेक्टरों में। ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले सेक्टरों में शार्ट कवरिंग रही। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों का भी साथ मिला।

कच्चे तेल की गिरावट ने विदेशी बाजारों को मजबूती दी है। कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में लांग पोजीशन देखी गई। सुबह सेंसेक्स 215 अंकों की तेजी लेकर 14,007 अंकों पर खुला और कारोबार खत्म होने पर कुल 496 अंकों की तेजी लेकर 14287 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 124 अंकों की तेजी लेकर 4314 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी और टाटा स्टील 8-8 फीसदी चढ़कर क्रमश: 2274 और 630 रुपए पर बंद हुए। जबकि टाटा पावर और रिलायंस इंफ्रा. 7-7 प्रतिशत की तेजी लेकर 1115 और 971 रुपए पर रहे। एचडीएफसी 6 फीसदी चढ़कर 1093 पर बंद हुआ। स्टर्लाइट, स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, विप्रो और बीएचईएल के शेयर भी 5-5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए।

आईसीआईसीआई बैंक साढ़े चार फीसदी चढ़ा जबकि इन्फोसिस, भारती, डीएलएफ और एसीसी 4-4 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। इनके अलावा चढ़ने वालों में रैनबैक्सी, रिलायंस, मारुति, ग्रासिम, सत्यम, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, रिलायंस कम्यु, जयप्रकाश एसोसिएट्स और एल ऐंड टी भी 1.7-3.7 फीसदी के बीच तेज रहे। गिरने वालों में एनटीपीसी 4 फीसदी और आईटीसी एक फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस नैचुरल में सबसे ज्यादा 375 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ जबकि रिलायंस कैपिटल में 234 करोड़, एल ऐंड टी में 178 करोड़, रिलायंस में 166.5 करोड़ और एचडीएफसी में 145.5 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में सबसे ऊपर बिरला कॉट्सन रहा जिसके 5.2 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस नैचुरल में 3.90 करोड़, आईएफसीआई में 95 लाख, इस्पात इंड में 91.80 लाख और रिलायंस पेट्रो. में 83 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - July 30, 2008 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट