बुधवार को कारोबार के आखिरी घंटे में शेयर बाजार में दिन की सारी तेजी धुल गई और दोनों ही सूचाकंक लगातार छठे सत्र में कमजोरी लेकर बंद हुए।
अमेरिकी और यूरोप के बाजारों की कमजोरी का घरेलू बाजार पर सबसे ज्यादा असर दिखा। निफ्टी 2650 के स्तर से नीचे और सेंसेक्स 8800 के स्तर से नीचे जाकर बंद हुआ। बिकवाली का दबाव यूं तो करीब करीब सभी सेक्टरों में था लेकिन कैपिटल गुड्स, पावर, तेल, बैंकिंग, मेटल, टेलिकॉम और आईटी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
सुबह सेंसेक्स 34 अंकों की तेजी के साथ 8971 अंकों पर खुला था, रिलायंस और मेटल के शेयरों में पुलबैक दिखा था और सेंसेक्स एक समय पिछली बंदी से 299 अंक उछलकर 9236 अंकों पर पहुंच गया था लेकिन चुनींदा सेक्टरों की कमजोरी पूरे बाजार पर भारी पड़ी और बिकवाली के चलते इंडेक्स इंट्राडे में उच्चतम स्तर से 509 अंक नीचे जाकर 8727 अंकों पर पहुंच गया और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 163 अंक कमजोर होकर 8774 अंकों पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी 48 अंक गिरकर 2635 अंकों पर रहा। सेक्टरों की बात करें तो कैपिटल गुड्स इंडेक्स 3.5 फीसदी गिरकर 6397 पर आ गया जबकि बैंकेक्स 3 फीसदी और एफएमसीजी 1.5 फीसदी कमजोर पड़ गया। कुल 2573 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1715 गिरे, 779 चढ़े और 79 में कोई बदलाव नहीं आया।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स 6 फीसदी गिरकर 64 रुपए पर, हिंडाल्को और रिलायंस कम्यु. 5-5 फीसदी फिसलकर क्रमश: 50 और 199 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा ग्रासिम 4.6 फीसदी लुढ़ककर 931 पर आ गया जबकि एल ऐंड टी और रिलायंस इंफ्रा. 4-4 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 732 और 456 रुपए पर बंद हुए।
एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और सत्यम 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 1366, 348 और 233 रुपए पर बंद हुए और एचडीएफसी बैंक और विप्रो 3-3 फीसदी फिसलकर 887 और 223 रुपए पर बंद हुए।
बीएचईएल 2.8 फीसदी गिरा जबकि स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और ओएनजीसी ढाई ढाई फीसदी कमजोर पड़ गए। चढ़ने वालों में आईटीसी 3 फीसदी, रैनबैक्सी दो फीसदी और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा एक फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए।
टर्नओवर की बात की जाए तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 467.40 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ जबकि रिलायंस कैपिटल में 288.40 करोड़, भारती एयरटेल में 140.40 करोड़, स्टेट बैंक में 132 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक में 129.35 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात हो तो सुजलॉन में 1.64 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ जबकि जीवीके पावर में 1.11 करोड़ शेयर, रिलायंस नैचुरल में 90.60 लाख शेयर, कैल्स रिफाइनरीज में 65.91 लाख और सेल में 59.75 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।