facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

TCS Q4 Results: ​टीसीएस का मुनाफा 9.1 फीसदी बढ़ा, हासिल किए सबसे ज्यादा सौदे

TCS Q4 Results: FY24 की चौथी तिमाही में टीसीएस की वृद्धि मुख्य रूप से भारत, लैटिन अमेरिका और ब्रिटेन की अगुआई में उभरते बाजारें की बदौलत आई। अमेरिका में कारोबार नरम बना हुआ है

Last Updated- April 15, 2024 | 11:18 AM IST
TCS

TCS Q4 Results: टाटा कसंल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही आईटी कंपनियों के नतीजों का मौसम शुरू हो गया। चौथी तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन पर वृहद आ​र्थिक चुनौतियों का असर दिखा मगर टीसीएस ने सबसे ज्यादा सौदे हासिल करने के साथ वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत की है।

टीसीएस का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में पिछले साल की समान अव​धि की तुलना में 9.1 फीसदी बढ़कर 12,432 करोड़ रुपये रहा।
वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के 11,735 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का कर उपरांत मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय सालाना आधार पर 3.5 फीसदी बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये रही।

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में टीसीएस ने रिकॉर्ड 13.2 अरब डॉलर के कुल अनुबंध मूल्य पर हस्ताक्षर किए, जो पिछली 4 से 5 तिमाहियों में सबसे अ​धिक है। पूरे वित्त वर्ष में टीसीएस की ऑर्डर बुक 42.7 अरब डॉलर रही, जो अभी तक की सबसे ज्यादा ऑर्डर बुक है।

चौथी तिमाही में कंपनी की आय ब्लूमबर्ग के अनुमान से कम रही मगर मुनाफे में सुधार हुआ है। ब्लूमबर्ग ने 61,451 करोड़ रुपये की आय और 12,034 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफे का अनुमान लगाया था।

मांग के माहौल पर टीसीएस के मुख्य कार्या​धिकारी और प्रबंध निदेशक के कृ​त्तिवासन ने कहा कि इसमें पिछली तिमाही की तुलना में निश्चित रूप से सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025 पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अच्छा रहेगा। मेरा मानना है कि बुरा दौर पीछे छूट गया है और अब वृद्धि दिखेगी।’

पूरे वित्त वर्ष 2024 में टीसीएस की कुल आय 6.8 फीसदी बढ़कर 2,40,893 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10.5 फीसदी बढ़कर 46,585 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 के अंत में टीसीएस की कुल आय 29 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में टीसीएस की वृद्धि मुख्य रूप से भारत, लैटिन अमेरिका और ब्रिटेन की अगुआई में उभरते बाजारें की बदौलत आई। अमेरिका में कारोबार नरम बना हुआ है। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उत्तर अमेरिका में कंपनी की आय 2.3 फीसदी और यूरोपीय महाद्वीप में 2 फीसदी घटी है। मगर ब्रिटेन में कंपनी की आय 6.2 फीसदी और भारत में रिकॉर्ड 37.9 फीसदी बढ़ी है।

कंपनी के बैंकिंग, वित्त और बीमा कारोबार का प्रदर्शन कमजोर बना हुआ है और इस सेगमेंट की आय वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 2023 की समान तिमाही के मुकाबले 3.2 फीसदी घटी है।

इसी तरह उपभोक्ता कारोबार, तकनीक और सेवाएं तथा संचार एवं मीडिया कारोबार भी नरम रहा। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा में शोध प्रमुख संजीव होता ने कहा, ‘टीसीएस ने हमारे अनुमान से कम आय वृद्धि दर्ज की। हालांकि कंपनी का मार्जिन हमारे अनुमान से अ​धिक रहा। ऑर्डर बुक भी मजबूत बना हुआ है।’

टीसीएस के मुख्य परिचालन अ​धिकारी और कार्यकारी निदेशक एन गणपति सुब्रमण्यम ने कहा कि 132 अरब डॉलर के कुल अनुबंध मूल्य में एक मेगा सौदा भी है। हालांकि उन्होंने अंदेशा जताया कि सौदे के आकार आगे घट सकते हैं। कमजोर वृद्धि के बावजूद टीसीएस का मार्जिन 150 आधार अंक बढ़कर 26 फीसदी रहा।

मेहता इक्विटीज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘टीसीएस ने बाजार की उम्मीद से बेहतर नतीजे जारी किए हैं और उसका ऑर्डर प्रवाह भी मजबूत बना हुआ है। परिचालन मुनाफा अनुमान से थोड़ा ज्यादा रहा मगर आय वृद्धि पिछली तिमाही की तुलना में सपाट रही। एक्सचेंज द्वारा आय अनुमान घटाए जाने के बाद चुनौतिपूर्ण माहौल में टीसीएस ने बेहतर प्रदर्शन किया है।’

टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी समीर सेकसरिया ने कहा, ‘अपने कर्मचारियों को नए सिरे से कुशल बनाने पर पर दीर्घावधि निवेश से हमें चुनौतिपूर्ण समय में भी बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली।’ टीसीएस में मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि टीसीएस फ्रेशरों को नियुक्त करने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में जाने की शुरुआत करने वाली पहली कंपनी है।

First Published - April 12, 2024 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट