facebookmetapixel
ट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगेमहंगे सोने से छोटे ज्वेलर्स दबाव में, बड़ी कंपनियों को फायदा; ब्रोकरेज ने Titan पर ₹4,397 का टारगेट दिया

टीसीएस बनी वैश्विक रूप से सबसे मूल्यवान आईटी फर्म

Last Updated- December 14, 2022 | 10:57 PM IST

टाटा समूह की प्रमुख फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) गुरुवार को वैश्विक रूप से सबसे ज्यादा मूल्यवान सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी बन गई और उसने पहली बार प्रतिस्पर्धी एक्सेंचर को पीछे छोड़ दिया। 2,825 रुपये के पिछले बंद भाव पर टीसीएस की वैल्यू 144.73 अरब डॉलर थी। मौजूदा समय में एक्सेंचर का मूल्यांकन 142.4 अरब डॉलर है, जबकि आईबीएम के लिए यह 110.5 अरब डॉलर है। टीसीएस का मूल्यांकन अब एक्सेंचर के 29 गुना के मुकाबले 34 गुना के पीई अनुपात के साथ काफी ज्यादा है। आईबीएम का शेयर 14 गुना से कम के पीई पर कारोबार कर रहा है। पिछले पखवाड़े में, मुंबई स्थित इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया था, क्योंकि इसे शेयर पुनर्खरीद, उम्मीद से बेहतर नतीजे और परिदृश्य से मदद मिली। टीसीएस के शेयर ने पिछले एक महीने में कई बार अपग्रेड दर्ज किया है। मौजूदा समय में, इस शेयर के लिए 12 महीने का कीमत लक्ष्य 2,731 रुपये है, जो ब्लूमबर्ग द्वारा एकत्रित एक महीने पहले के 2,195 रुपये के आंकड़े से ज्यादा है। बुधवार को, टीसीएस ने 3,000 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करीब 1.42 प्रतिशत बकाया शेयर खरीदने के लिए 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद की घोषणा की। यह भारत की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी की तीसरी शेयर पुनर्खरीद है और सभी तीनों पुनर्खरीद 16,000-16,000 करोड़ रुपये की हैं।
 

First Published - October 9, 2020 | 12:14 AM IST

संबंधित पोस्ट