facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

TATA Stock ने 27 रुपये के डिविडेंड के लिए तय की रिकॉर्ड डेट! जानें डिटेल्स

12 मई को टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में 3.50 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ और ये 6009.50 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे।

Last Updated- May 12, 2025 | 2:33 PM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने आगामी डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड तारीख की घोषणा कर दी है। इस कंपनी ने अपने चौथी तिमाही (Q4) परिणामों में यह घोषणा की थी कि वह प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 270 प्रतिशत या 27 रुपये का बड़ा डिविडेंड देगी। कंपनी ने अप्रैल में एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रत्येक 10 रुपये के शेयर पर 27 रुपये (270%) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जिसे शेयरधारकों की मंजूरी के बाद कंपनी की AGM के बाद भुगतान किया जाएगा।”

टाटा इन्वेस्टमेंट डिविडेंड 2025 रिकॉर्ड तारीख

टाटा इन्वेस्टमेंट ने यह भी बताया है कि डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने की रिकॉर्ड तारीख 10 जून 2025 होगी। कंपनी ने 12 मई को एक फाइलिंग में कहा, “डिविडेंड भुगतान के लिए 10 जून 2025 को रिकॉर्ड तारीख तय की गई है। इसके बाद 1 जुलाई 2025 को होने वाली 88वीं वार्षिक सामान्य बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद डिविडेंड मिलेगा।” BSE की वेबसाइट के अनुसार, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने 2024 में प्रत्येक शेयर पर 28 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023, 2022 और 2021 में इसने क्रमशः 48 रुपये, 55 रुपये और 24 रुपये का डिविडेंड दिया था।

टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर की स्थिति

12 मई को टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में 3.50 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ और ये 6009.50 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे। पिछले एक साल में इन शेयरों में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले दो सालों में इन शेयरों ने 177 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। तीन साल और पांच साल में इन शेयरों ने क्रमशः 338 प्रतिशत और 773 प्रतिशत का मेगा रिटर्न दिया है।

First Published - May 12, 2025 | 2:20 PM IST

संबंधित पोस्ट