facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

TATA Stock ने 27 रुपये के डिविडेंड के लिए तय की रिकॉर्ड डेट! जानें डिटेल्स

12 मई को टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में 3.50 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ और ये 6009.50 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे।

Last Updated- May 12, 2025 | 2:33 PM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने आगामी डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड तारीख की घोषणा कर दी है। इस कंपनी ने अपने चौथी तिमाही (Q4) परिणामों में यह घोषणा की थी कि वह प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 270 प्रतिशत या 27 रुपये का बड़ा डिविडेंड देगी। कंपनी ने अप्रैल में एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रत्येक 10 रुपये के शेयर पर 27 रुपये (270%) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जिसे शेयरधारकों की मंजूरी के बाद कंपनी की AGM के बाद भुगतान किया जाएगा।”

टाटा इन्वेस्टमेंट डिविडेंड 2025 रिकॉर्ड तारीख

टाटा इन्वेस्टमेंट ने यह भी बताया है कि डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने की रिकॉर्ड तारीख 10 जून 2025 होगी। कंपनी ने 12 मई को एक फाइलिंग में कहा, “डिविडेंड भुगतान के लिए 10 जून 2025 को रिकॉर्ड तारीख तय की गई है। इसके बाद 1 जुलाई 2025 को होने वाली 88वीं वार्षिक सामान्य बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद डिविडेंड मिलेगा।” BSE की वेबसाइट के अनुसार, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने 2024 में प्रत्येक शेयर पर 28 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023, 2022 और 2021 में इसने क्रमशः 48 रुपये, 55 रुपये और 24 रुपये का डिविडेंड दिया था।

टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर की स्थिति

12 मई को टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में 3.50 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ और ये 6009.50 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे। पिछले एक साल में इन शेयरों में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले दो सालों में इन शेयरों ने 177 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। तीन साल और पांच साल में इन शेयरों ने क्रमशः 338 प्रतिशत और 773 प्रतिशत का मेगा रिटर्न दिया है।

First Published - May 12, 2025 | 2:20 PM IST

संबंधित पोस्ट