facebookmetapixel
WeWork India IPO: अप्लाई करें या इंतजार करें, देखें पूरी डिटेल्स और फायदे-नुकसानक्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन‘मेक इन इंडिया’ की ओर झुका यूरोप, 6 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ईयू एफटीए वार्ताStock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए सस्ते होंगे शेयरBonus Stocks: अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां बांटेगी बोनस, निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभDividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्टअमेरिका में नई इमिग्रेशन नीति: अब ट्रंप प्रशासन नाबालिगों को 2500 डॉलर देकर वापस घर भेजेगी!Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे मेंदिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी की

शेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षक

हालिया गिरावट ने 2024 के रिकॉर्ड स्तरों से इक्विटी वैल्यूएशन को नीचे खींचा है। कई ब्लू-चिप स्टॉक्स अब पहले के मुकाबले आकर्षक स्तरों पर ट्रेड कर रहे हैं

Last Updated- October 04, 2025 | 11:47 AM IST
Trent
Representational Image

लगातार दो वर्षों की मजबूत दो अंकों की बढ़त के बाद इक्विटी बाजार लड़खड़ा गया है। सितंबर 2025 तक के 12 महीनों में बीएसई सेंसेक्स 4.8 फीसदी गिरा। यह एक दशक से अधिक का सबसे कमजोर प्रदर्शन है। इसके विपरीत, सितंबर 2024 तक सेंसेक्स 28.1 फीसदी बढ़ा था और उससे पहले वाले वर्ष में 14.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की थी। इस प्रकार, सितंबर में समाप्त होने वाले 12 महीनों की बात करें तो पिछले छह वर्षों में से तीन में सेंसेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दिया है।

एक सकारात्मक पहलू यह है कि हालिया गिरावट ने 2024 के रिकॉर्ड स्तरों से इक्विटी वैल्यूएशन को नीचे खींचा है। कई ब्लू-चिप स्टॉक्स अब पहले के मुकाबले आकर्षक स्तरों पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे लंबी अव​धि के निवेशकों के लिए अवसर पैदा हुए हैं। हालांकि, सतर्कता आवश्यक है क्योंकि ब्रॉडर मार्केट का वैल्यूएशन लॉन्ग टर्म एवरेज से ऊपर बना हुआ है।

Also Read: दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआ

इसी संदर्भ में, टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट खास तौर पर उभरकर सामने आई है। बीते वर्ष में इसके शेयर 36.5 फीसदी गिरे हैं, लेकिन कम वैल्यूएशन, हालिया तिमाहियों में आय की स्थिरता और 29 फीसदी का मजबूत रिटर्न ऑन नेटवर्थ इसे निवेशकों के लिए सुरक्षा और संभावित बढ़त दोनों देता है, खासकर तब जब मार्केट सेंटीमेंट सुधरे।

ट्रेंट क्यों खरीदें?

  • मार्जिन में सुधार: हालिया तिमाहियों में राजस्व वृद्धि धीमी हुई है, लेकिन सख्त लागत काबू में रखने के चलते मार्जिन में सुधार हुआ है। कंपनी के आरएफआईडी रोलआउट से कर्मचारी लागत दक्षता में वृद्धि हुई है, जिससे यह लाभ जारी रहने की उम्मीद है।
  • एक्सपेंशन ग्रोथ : वेस्टसाइड और जूडियो फॉर्मेट्स के साथ-साथ उत्सा जैसे नए कॉन्सेप्ट्स के जरिए ट्रेंट तेजी से स्टोर नेटवर्क बढ़ाकर वैल्यू-फैशन बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।
  • नए ग्रोथ पिलर: किफायती ब्यूटी और लैब-ग्रोन डायमंड्स में कंपनी की एंट्री ने विस्तार के लिए नए रास्ते खोले हैं।
  • पॉजिटिव आउटलुक: एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ट्रेंट पर पॉजिटिव है और उसका मानना है कि स्टोर अनुभव, प्रॉफिटेबिलिटी और रिटर्न अनुपात पर अनुशासित फोकस, साथ ही परिचालन के लगातार विस्तार, कंपनी को आगे मजबूत बनाएंगे।

Also Read 

शेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएं

शेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंद

शेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदा

शेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्प

शेयर खरीद का मौका- 6: अच्छे वैल्यूएशन पर है TCS, खरीद कर रख लें

शेयर खरीद का मौका- 7: करेक्शन के बाद निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस अच्छा विकल्प

शेयर खरीद का मौका- 8: टाटा एलेक्सी दिखा सकता है तेजी, निवेशक कर सकते हैं खरीदारी

शेयर खरीद का मौका- 9: लंबी अव​धि के निवेशक REC में बना सकते हैं मुनाफा

शेयर खरीद का मौका- 10: वरुण बेवरेजेज में करेक्शन के बाद निवेशक ले सकते हैं एंट्री

First Published - October 4, 2025 | 10:29 AM IST

संबंधित पोस्ट