facebookmetapixel
IndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारी

शेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंद

पिछले 12 महीनों में थर्मैक्स का शेयर 37.9 प्रतिशत टूटा है, जबकि बीएसई सेंसेक्स केवल 4.8 प्रतिशत गिरा है

Last Updated- October 04, 2025 | 10:39 AM IST
Thermax share
Representational Image

भारत का इक्विटी बाजार दो लगातार वर्षों की मजबूत दो अंकों वाली वृद्धि के बाद कमजोर पड़ा है। सितंबर 2025 को समाप्त 12 महीनों में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 4.8 प्रतिशत गिरा, जो एक दशक से अधिक समय में इसका सबसे कमजोर वार्षिक प्रदर्शन है। इसके विपरीत, इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में सूचकांक 28.1 प्रतिशत बढ़ा था और उससे पहले के वर्ष में 14.6 प्रतिशत चढ़ा था। इस तरह सितंबर को
समाप्त पिछले छह वर्षों में से तीन वर्षों में सेंसेक्स ने नकारात्मक रिटर्न दिया है।

हालिया सुधार के चलते हालांकि 2024 के रिकॉर्ड हाई से इक्विटी वैल्यूएशन नीचे आया है। कई ब्लूचिप शेयर अब अपेक्षाकृत उचित स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं, जिससे लंबी अव​धि के निवेशकों के लिए अवसर पैदा हो रहे हैं। फिर भी, ब्रॉडर मार्केट के वैल्यूएशन ऐतिहासिक औसत से ऊपर बने रहने के कारण सतर्क रहना जरूरी है, और सही स्टॉक का चुनाव अहम है।

Also Read: दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआ

इसी मूड-माहौल में बहुराष्ट्रीय इंजीनियरिंग कंपनी थर्मैक्स खास रही है। इसके शेयर का दाम पिछले एक वर्ष में 37.9 प्रतिशत टूट चुका है, लेकिन स्टॉक हालिया तिमाहियों में आय की स्थिरता और 13.6 प्रतिशत की मजबूत रिटर्न ऑन नेटवर्थ (RoNW) के साथ अपेक्षाकृत कम वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है। यह संतुलन मौजूदा बाजार में निवेशकों को गिरावट से सुरक्षा और धारणा सुधरने पर संभावित बढ़त, दोनों
प्रदान करता है।

थर्मैक्स क्यों खरीदें?

  • तेज गिरावट: सितंबर को समाप्त पिछले 12 महीनों में थर्मैक्स का शेयर 37.9 प्रतिशत टूटा है, जबकि बीएसई सेंसेक्स केवल 4.8 प्रतिशत गिरा है।
  • आय में मजबूती: Q1FY26 में नेट सेल्स 1.6 प्रतिशत Y-o-Y गिरी, लेकिन नेट प्रॉफिट 31.6 प्रतिशत Y-o-Y बढ़ा, जिससे यह साबित हुआ कि सीमित टॉपलाइन वृद्धि के बावजूद मार्जिन मजबूत रहे।
  • वैल्यूएशन रीसेट: स्टॉक का वैल्यूएशन रिकॉर्ड स्तरों से नीचे आया है। इसका PE मल्टीपल एक वर्ष पहले के 100.3x से घटकर 56.2x और P/BV अनुपात 17.2x से घटकर 9.5x हो गया है। हालांकि, वैल्यूएशन अभी भी व्यापक बाजार की तुलना में अपेक्षाकृत ऊंचे हैं।
  • ग्रोथ आउटलुक : विश्लेषक धीरे-धीरे दाम में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, जिसे थर्मैक्स की ऊर्जा संक्रमण और डीकार्बोनाइजेशन में मजबूत स्थिति समर्थन देती है। प्रबंधन ने अगले पांच वर्षों में 10-11 प्रतिशत राजस्व CAGR का मार्गदर्शन दिया है।

 

Also Read

शेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षक

शेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएं

शेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदा

शेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्प

शेयर खरीद का मौका- 6: अच्छे वैल्यूएशन पर है TCS, खरीद कर रख लें

शेयर खरीद का मौका- 7: करेक्शन के बाद निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस अच्छा विकल्प

शेयर खरीद का मौका- 8: टाटा एलेक्सी दिखा सकता है तेजी, निवेशक कर सकते हैं खरीदारी

शेयर खरीद का मौका- 9: लंबी अव​धि के निवेशक REC में बना सकते हैं मुनाफा

शेयर खरीद का मौका- 10: वरुण बेवरेजेज में करेक्शन के बाद निवेशक ले सकते हैं एंट्री

First Published - October 4, 2025 | 10:29 AM IST

संबंधित पोस्ट