facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां बांटेगी बोनस, निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभ

अगले हफ्ते चार कंपनियां जूलियन, सयाजी, नर्मदा और वेलियंट अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी कर सीधे लाभ देंगी

Last Updated- October 04, 2025 | 2:39 PM IST
bonus issue
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

शेयर बाजार में निवेशकों के लिए अगले हफ्ते रोमांचक रहने वाला है। अगले हफ्ते चार बड़ी कंपनियां अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने जा रही हैं। इस लिस्ट में Julien Agro Infratech Ltd, Sayaji Industries Ltd, Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd, और Valiant Communications Ltd शामिल हैं। बोनस इश्यू निवेशकों के लिए सीधे तौर पर लाभ का जरिया होता है और यह उनके शेयरों की संख्या बढ़ाने में मदद करता है।

जूलियन एग्रो इन्फ्राटेक का 1:1 बोनस इश्यू

Julien Agro Infratech Ltd अपने शेयरधारकों को 1:1 का बोनस इश्यू देगी। इसका मतलब है कि हर एक शेयरधारक को उसके पास मौजूद प्रत्येक शेयर के लिए एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। कंपनी की एक्स-डेट 6 अक्टूबर 2025 और रिकॉर्ड डेट 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इस तारीख से पहले जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। यह बोनस इश्यू कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य में निवेशकों को आकर्षित करने की रणनीति का हिस्सा है।

Also Read: Dividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्ट

सयाजी इंडस्ट्रीज 3:1 का बोनस इश्यू

Sayaji Industries Ltd अगले हफ्ते अपने शेयरधारकों को 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी। यानी हर तीन शेयरों के बदले एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। यह कदम निवेशकों के विश्वास को मजबूत करने और कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

नर्मदा मैकप्लास्ट और वेलियंट कम्युनिकेशंस का बोनस इश्यू

Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd भी 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू करेगी, और इसकी एक्स-डेट 10 अक्टूबर 2025 तय है। वहीं, Valiant Communications Ltd अपने शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस देगी। यानी दो शेयरों के लिए एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट भी 10 अक्टूबर 2025 रखी गई है।

निवेशकों के लिए इसके मायने

बोनस इश्यू का सबसे बड़ा फायदा यह है कि निवेशक बिना अतिरिक्त पैसे खर्च किए अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, यह कंपनियों की वित्तीय स्थिति और निवेशकों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। निवेशक ध्यान रखें कि बोनस शेयर पाने के लिए रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर होल्ड करना जरूरी है। अगले हफ्ते ये चार कंपनियां अपने शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर देकर लाभ देंगी, जिससे निवेशकों के पोर्टफोलियो में सीधे लाभ जुड़ने की संभावना है।

First Published - October 4, 2025 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट