गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार ने अच्छी वापसी की और बढ़त के साथ कारोबार समाप्त किया।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ सुबह बाजार में नरमी का रुख था, लेकिन बाद में लिवाली समर्थन मिलने से बाजार ने अच्छी वापसी की। पूंजीगत वस्तु, ऊर्जा, तेल-गैस कंपनियों के शेयरों ने बाजार को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका अदा किया।
कारोबार समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 300.94 अंकों की तेजी के साथ 14,656.69 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.60 अंकों की उछाल के साथ 4,413.55 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी करीब एक फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।
बीएसई के पूंजीगत वस्तु, पीएसयू, तेल-गैस आर ऊर्जा सूचकांक में तकरीबन 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। धातु, आईटी और रियल्टी सेक्टर सूचकांक में 2 फीसदी, जबकि तकनीकी और फार्मा सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि वाहन सूचकांक में गिरावट का रुख रहा।
सेंसेक्स में बढ़ने वाली कंपनियों के शेयरों में जेपी एसोसिएट्स, एसबीआई, एचडीएफसी, रिलायंस इन्फ्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, ओएनजीसी, रैनबैक्सी, एलएनटी प्रमुख रहे। मारुति, आरकॉम, टाटा पावर, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी
80.60 अंक उछला
4,413.55 पर बंद
सेंसेक्स
300.94 अंक उछला
14,656.69 पर बंद