facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Stocks to Watch Today: एयरलाइन कंपनियों और टाटा स्टील समेत आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर होगा फोकस

Last Updated- May 03, 2023 | 9:14 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to Watch Today: एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट द्वारा दिवाला कार्यवाही के लिए फाईलिंग करने के बाद इंडिगो, स्पाइसजेट, जेट एयरवेज जैसी एयरलाइन कंपनियों के शेयर आज की ट्रेडिंग में फोकस में रहेंगे।

यूएस फेड की पॉलिसी जारी होने से पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुल सकते है। अमेरिका में गहराते बैंकिंग संकट से बाजार का रुख नकारात्मक हो गया है।

इसके अलावा SEBI ने टाटा प्ले (Tata Play) के प्रस्तावित IPO को मंजूरी दे दी है। टाटा समूह की फर्म आईपीओ के लिए बाजार नियामक के साथ गोपनीय दस्तावेज दाखिल करने वाली भारत की पहली कंपनी है।

इस बीच, बुधवार को इन कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है;

Earnings Watch: एबीबी इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, हैवेल्स इंडिया, ज्योति लैब्स, एमआरएफ, केईसी इंटरनेशनल, पेट्रोनेट, सोना बीएलडब्ल्यू, सुला वाइनयार्ड्स, टाटा केमिकल्स और टाइटन कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जो बुधवार को मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली हैं।

Aviation: वाडिया के मालिकाना हक वाले गो फ़र्स्ट द्वारा दिवालियापन के लिए फाइल करने के बाद एयरलाइंस के शेयर आज फोकस में रहेंगे। कंपनी दरअसल फंड की कमी से जूझ रही है। कंपनी ने दो दिनों के लिए अपना हवाई संचालन भी बंद कर दिया है।

Tata Steel: देश की प्रमुख स्टील कंपनी का 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 82.5 प्रतिशत गिरकर 1,704.86 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं। कंपनी का रेवेन्यू 9.2 फीसदी घटकर 62,961.54 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू और लाभ के आंकड़े, हालांकि, उम्मीदों से अधिक रहे।

Bharti Airtel: सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली टेलीकॉम कंपनी ने 2009 में श्रीलंका में परिचालन शुरू किया था। कंपनी ने अब भारती एयरटेल लंका के डायलॉग के साथ मर्जर की घोषणा की है, जो मलेशियाई की मल्टी नेशनल टेलीकॉम ग्रुप Axiata Group Berhad की सहायक कंपनी है। इस कदम से एयरटेल को द्वीप राष्ट्र में एक बड़े उपयोगकर्ता आधार तक पहुंच की उम्मीद है।

PSB: पंजाब एंड सिंध बैंक का नेट प्रॉफिट लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 457 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक की ब्याज से आय भी 17 प्रतिशत बढ़कर 2,105 करोड़ रुपये हो गई।

Max Healthcare Institute: कंपनी ने टच हेल्थकेयर, क्वालिटी केयर इंडिया और एवरकेयर ग्रुप प्रबंधन के खिलाफ अनुबंध के कथित उल्लंघन के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है, क्योंकि इसके (मैक्स के) केयर हॉस्पिटल्स के अधिग्रहण की पेशकश को ठुकरा दिया गया था।

Sugar: Cooperative चीनी मिलों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य (MSP) को बढ़ाने की मांग की है ताकि उनके कैश फ्लो में सुधार हो सके जिससे उत्पादकों को गन्ने का भुगतान करना आसान हो सके।

First Published - May 3, 2023 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट