facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Stocks to watch: आज Adani Enterprises, ONGC, Nykaa, IRB Infra, Castrol India जैसे स्टॉक्स करा सकते हैं अच्छी कमाई

आज मंगलवार को बैन पीरियड में Ambuja Cements, BHEL, Indiabulls Housing Finance और PNB के स्टॉक्स हैं

Last Updated- February 14, 2023 | 9:04 AM IST
Stocks to watch

आज यानी 14 फरवरी को ग्लोबल मार्केट से संकेत मजबूत मिल रहे हैं। SGX NIFTY करीब 50 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

भारतीय शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की संभावना है। एशिया भी मजबूती दिख रही है। अमेरिका में आज महंगाई आंकड़ों से पहले तेजी देखी जा रही है। कल अमेरिकी बाजार भी 1% से ज्यादा उछलकर बंद हुए। जबकि डाओ जोन्स 377 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ । वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.14% चढ़कर बंद हुआ । नैस्डेक करीब 1.50% चढ़कर बंद हुआ।

इस बीच ये कुछ स्टॉक्स हैं जिनके आज ट्रेंड में बने रहने की सम्भावना है :

Earnings today:

आज Adani Enterprises, ONGC, Coal India, Siemens, Grasim Industries, Eicher Motors, Apollo Hospitals, Bosch, PI Industries, Bharat Forge, Vodafone Idea, NMDC, Biocon, Torrent Power, Bata India जैसी कंपनियां अपने अक्टूबर- दिसंबर (Q3FY23) तिमाही परिणामों की घोषणा करेंगी।

Nykaa:

निवेश और खुदरा स्टोरों के कारण कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 70.7 फीसदी की गिरावट आई है। Q3FY23 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.4 करोड़ रुपये रह गया, जोकि पिछले साल ये 29 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशन के जरिए रेवेन्यू लगभग 33 प्रतिशत बढ़कर 1,462.8 करोड़ रुपये हो गया।

Zee Entertainment:

कम विज्ञापन और अधिक खर्च के कारण कंपनी के तिमाही प्रॉफिट में 92 फीसदी की गिरावट आई है । इसके अलावा, Domestic Advertisement के रेवेन्यू में भी16 फीसदी की गिरावट आई। वहीं कंपनी का कुल खर्च 10 फीसदी से अधिक बढ़कर 1,800 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, कंपनी की कुल आय पिछले साल के बराबर 2,100 करोड़ रुपये ही रही।

IRB Infrastructure:

निर्माण फर्म ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 94.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जोकि पिछले साल के 72.68 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल 141.35 करोड़ रुपये हो गई है। कुल आय भी पिछले साल के 1,497.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,570 करोड़ रुपये हो गई। वहीं फर्म का खर्च 1,280.22 करोड़ रुपये से घटकर 351.72 करोड़ रुपये हो गया।

Castrol India:

लुब्स निर्माता ने Q3FY23 में 193 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। जोकि पिछले साल 189 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर, ऑपरेशन्स से कंपनी का रेवेन्यू 8 प्रतिशत बढ़कर 1,176 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 1,091 करोड़ रुपये था।

SAIL:

राज्य के स्वामित्व वाली फर्म ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में लगभग 65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। जोकि 1,528.54 करोड़ रुपये है। ये पिछले साल 1,528.54 रुपये था। नेट प्रॉफिट में गिरावट का कारण कंपनी के ज्यादा खर्च हैं। वहीं कंपनी की कुल आय भी घटकर 25,140.16 करोड़ रुपये रह गई। जोकि एक साल पहले 25,398.37 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा JSW Steel, Brigade Enterprises, Chemplast Sanmar, आदि के स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे।

Stocks in F&O ban:

आज मंगलवार को बैन पीरियड में Ambuja Cements, BHEL, Indiabulls Housing Finance और PNB के स्टॉक्स हैं।

First Published - February 14, 2023 | 9:04 AM IST

संबंधित पोस्ट