Stocks To Watch Today, September 1: शेयर बाजार में 1 सितंबर को कई कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। कुछ बड़ी घोषणाओं और कॉरपोरेट विकास के कारण ये शेयर चर्चा में रह सकते हैं।
अदाणी पावर लिमिटेड (APL) ने मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड से 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट से बिजली सप्लाई के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) प्राप्त किया है। यह ठेका प्रतिस्पर्धी बोलियों के जरिए मिला है और बिजली की दर 5.838 रुपये प्रति यूनिट तय हुई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। निवेशक अब कंपनी के शेयर में बाजार की प्रतिक्रिया पर नजर रखेंगे।
टाटा स्टील ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन डिलीवरी का समय घटाकर एक हफ्ते से सिर्फ 3 दिन कर दिया है। कंपनी ने यह सुधार अपने पूरे मूल्य श्रृंखला में 600 से अधिक AI और IoT मॉडल्स के इस्तेमाल से किया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म, रिमोट ऑपरेशन और सुरक्षा तकनीक के जरिए कंपनी अपनी कार्यकुशलता और ग्राहक अनुभव को बेहतर बना रही है।
अगस्त महीने में ओला इलेक्ट्रिक ने फिर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। भव्य अग्रवाल की कंपनी ने अगस्त में 16,646 ई-वाहन बेचे, जिससे उसका बाजार हिस्सा 17.42% हो गया। नजदीकी प्रतियोगी Ather Energy ने 16,543 यूनिट्स बेचीं और 17.31% बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की बोर्ड बैठक 5 सितंबर को होगी। बैठक में कंपनी 5,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी करने पर विचार करेगी।
टॉरेंट पावर ने मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी से 1,600 मेगावाट कोयला आधारित पावर प्रोजेक्ट से लंबी अवधि के लिए बिजली सप्लाई का लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त किया है। बिजली की दर 5.829 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है।
BHEL ने हैदराबाद स्थित रक्षा धातु अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) के साथ लाइसेंस एग्रीमेंट (LAToT) साइन किया है। यह लैब DRDO के अंतर्गत काम करती है।
IOC के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी ने कहा कि कंपनी अगले पांच साल में 1.66 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश ऑयल रिफाइनिंग, फ्यूल मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, नेचुरल गैस और रिन्यूएबल एनर्जी में किया जाएगा।
कंपनी की सहायक कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 1,000 करोड़ रुपये के ग्रीनफील्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है।
ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग पर हालिया प्रतिबंध के चलते नजारा टेक्नोलॉजीज ने मूनशाइन टेक्नोलॉजी में शेष 0.98% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) को समाप्त कर दिया।
ईवी निर्माता एथर एनर्जी FY26 तक अपने रिटेल आउटलेट्स 200 से बढ़ाकर 700 करने की योजना बना रही है और इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में 20% हिस्सेदारी का लक्ष्य रख रही है। शुक्रवार को एथर का शेयर NSE पर 448.90 रुपये पर बंद हुआ, जो 4.35% बढ़ा।