facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

Stocks To Watch Today, Sep 1: Reliance, Adani Power, ONGC समेत आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस

Stocks To Watch Today, September 1: आज के लिए निवेशकों की नजर इन कंपनियों पर, अहम घोषणाओं से शेयर चर्चा में

Last Updated- September 01, 2025 | 7:46 AM IST
Stock Market
Representative Image

Stocks To Watch Today, September 1: शेयर बाजार में  1 सितंबर को कई कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। कुछ बड़ी घोषणाओं और कॉरपोरेट विकास के कारण ये शेयर चर्चा में रह सकते हैं।

Adani Power

अदाणी पावर लिमिटेड (APL) ने मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड से 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट से बिजली सप्लाई के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) प्राप्त किया है। यह ठेका प्रतिस्पर्धी बोलियों के जरिए मिला है और बिजली की दर 5.838 रुपये प्रति यूनिट तय हुई है।

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। निवेशक अब कंपनी के शेयर में बाजार की प्रतिक्रिया पर नजर रखेंगे।

Tata Steel

टाटा स्टील ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन डिलीवरी का समय घटाकर एक हफ्ते से सिर्फ 3 दिन कर दिया है। कंपनी ने यह सुधार अपने पूरे मूल्य श्रृंखला में 600 से अधिक AI और IoT मॉडल्स के इस्तेमाल से किया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म, रिमोट ऑपरेशन और सुरक्षा तकनीक के जरिए कंपनी अपनी कार्यकुशलता और ग्राहक अनुभव को बेहतर बना रही है।

Ola Electric

अगस्त महीने में ओला इलेक्ट्रिक ने फिर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। भव्य अग्रवाल की कंपनी ने अगस्त में 16,646 ई-वाहन बेचे, जिससे उसका बाजार हिस्सा 17.42% हो गया। नजदीकी प्रतियोगी Ather Energy ने 16,543 यूनिट्स बेचीं और 17.31% बाजार हिस्सेदारी हासिल की।

PNB Housing Finance

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की बोर्ड बैठक 5 सितंबर को होगी। बैठक में कंपनी 5,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी करने पर विचार करेगी।

Torrent Power

टॉरेंट पावर ने मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी से 1,600 मेगावाट कोयला आधारित पावर प्रोजेक्ट से लंबी अवधि के लिए बिजली सप्लाई का लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त किया है। बिजली की दर 5.829 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है।

Bharat Heavy Electricals (BHEL)

BHEL ने हैदराबाद स्थित रक्षा धातु अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) के साथ लाइसेंस एग्रीमेंट (LAToT) साइन किया है। यह लैब DRDO के अंतर्गत काम करती है।

Indian Oil Corporation (IOC)

IOC के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी ने कहा कि कंपनी अगले पांच साल में 1.66 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश ऑयल रिफाइनिंग, फ्यूल मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, नेचुरल गैस और रिन्यूएबल एनर्जी में किया जाएगा।

PG Electroplast

कंपनी की सहायक कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 1,000 करोड़ रुपये के ग्रीनफील्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है।

Nazara Technologies

ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग पर हालिया प्रतिबंध के चलते नजारा टेक्नोलॉजीज ने मूनशाइन टेक्नोलॉजी में शेष 0.98% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) को समाप्त कर दिया।

Ather Energy

ईवी निर्माता एथर एनर्जी FY26 तक अपने रिटेल आउटलेट्स 200 से बढ़ाकर 700 करने की योजना बना रही है और इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में 20% हिस्सेदारी का लक्ष्य रख रही है। शुक्रवार को एथर का शेयर NSE पर 448.90 रुपये पर बंद हुआ, जो 4.35% बढ़ा।

First Published - September 1, 2025 | 7:34 AM IST

संबंधित पोस्ट