बाजार

Stocks to watch: आज फोकस में रहेंगे SBI, Britannia, Nykaa, Hindalco, ONGC, IRFC और LIC के शेयर

आज न्याका, हुंडई मोटर इंडिया, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज, बॉश, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया सहित अन्य कंपनियों के जारी होंगे Q2 रिजल्ट।

Published by
अंशु   
Last Updated- November 12, 2024 | 8:12 AM IST

Stocks to watch, Tuesday, Nov. 12: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज सपाट शुरुआत होने की संभावना है। सुबह 6:33 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 5 अंकों की गिरावट के साथ 24,221 पर था, जो बाजारों के लिए सुस्त शुरुआत का संकेत दे रहा है।

पिछले सत्र में, सेंसेक्स 9.83 अंक या 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,496.15 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में इसने 80,102.14 अंक के ऊपरी और 79,001.34 अंक के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.90 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,141.30 अंक पर बंद हुआ।

मंगलवार को इन कंपनियों के जारी होंगे Q2 रिजल्ट

एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (न्याका), हुंडई मोटर इंडिया, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज, बॉश, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, अशोका बिल्डकॉन, सेलो वर्ल्ड, सीईएससी, ईआईएच, फिनोलेक्स केबल्स, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, नैटको फार्मा, सुला वाइनयार्ड्स, सनटेक रियल्टी और अन्य कंपनियां आज अपनी सितंबर तिमाही की आय की घोषणा करेंगी।

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन

Hindalco: कॉपर और एल्युमीनियम बनाने वाले हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने सितंबर तिमाही में 3,909 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल के 2,196 करोड़ रुपये से 78 प्रतिशत अधिक है। इसी अवधि के दौरान धातु विनिर्माता का रेवेन्यू भी 7.4 फीसदी बढ़कर 58,203 करोड़ रुपये रहा।

SBI: भारत के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई बैंक ने वित्त वर्ष 25 में ऋण बही खाते में 14-16 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है। एसबीआई के ऋण बही खाते को लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई), कृषि और कॉरपोरेट खंड से बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

एसबीआई ने दिए जाने वाले ऋण में वृद्धि का अनुमान तब जताया है जब बैंकिंग प्रणाली में उधारी वृद्धि सालाना आधार पर सुस्त होकर 11.5 प्रतिशत और वित्त वर्ष 25 के लिए वृद्धि का सामान्य अनुमान करीब 13 प्रतिशत जताया गया है।

LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने वितरकों के लिए कमीशन स्ट्रक्चर को पुन: व्यवस्थित किया है, जो नए सरेंडर वैल्यू मानदंडों के अनुसार है, लेकिन कंपनी की योजना किसी भी “क्लॉबैक” की नहीं है।

Britannia: ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का एकीकृत नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 9.6 प्रतिशत घट गया, जिस पर जिंसों की गंभीर महंगाई का असर पड़ा और इस वजह से मांग कमजोर हुई। कंपनी का नेट प्रॉफिट 531.5 करोड़ रुपये रहा।

Also read: Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत की संभावना, CPI और IIP डेटा पर रहेगी सबकी नजरें

Jubilant FoodWorks: डोमिनोज़ की मूल कंपनी ने 30 सितंबर (Q2FY25) को समाप्त तिमाही में 66.53 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह 97.2 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू एक साल पहले के 1368.6 करोड़ रुपये की तुलना में 1,954.72 करोड़ रुपये रहा।

ONGC: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल ऐंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ा है। एकल आधार पर ONGC का नेट प्रॉफिट बढ़कर 11,948.02 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,238.10 करोड़ रुपये था।

Godfrey Phillips: सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 248.31 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 202.06 करोड़ रुपये रहा था।

IRFC: भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) ने 7.14 प्रतिशत की कूपन दर पर 15 वर्षों में परिपक्व होने वाले बॉन्ड के माध्यम से 1,415 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Ambuja Cements: गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने CK बिरला समूह की फर्म ओरिएंट सीमेंट में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से 8,100 करोड़ रुपये के सौदे के लिए मंजूरी मांगी है।

First Published : November 12, 2024 | 8:12 AM IST