Stock Market Update: विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और फाइनेंशियल तथा ऑटो शेयरों में गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार अपनी शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा।
दोपहर के कारोबार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 546.79 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,949.36 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 181.85 अंक या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,959.45 पर कारोबार कर रहा था।
Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। इससे पहले लगातार तीन सत्रों से शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी।
शुरुआती कारोबार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 250 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,746 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने 84.5 अंक या 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,225 पर कारोबार की शुरुआत की।
ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शुरुआत फ्लैट नोट पर होने की संभावना है।
सुबह 6:33 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 5 अंकों की गिरावट के साथ 24,221 पर था, जो बाजारों के लिए सुस्त शुरुआत का संकेत दे रहा है।
3एम इंडिया लिमिटेड, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, बॉश लिमिटेड, सीईएससी लिमिटेड, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (न्याका), रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड, सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड मंगलवार,12 नवंबर 2024 को अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
12 नवंबर को भारत में महंगाई (CPI) और औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े जारी होंगे। आज बाजार की चाल काफी हद तक इन आकंड़ों पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, 14 नवंबर को थोक महंगाई (WPI) के आंकड़े आएंगे। वहीं, 13 नवंबर को अमेरिका की महंगाई रिपोर्ट भी आएगी, जो वहां की आर्थिक नीति को प्रभावित कर सकती है।
बेंगलुरु की हेल्थकेयर कंपनी सैगिलिटी इंडिया के शेयर आज यानी मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते है। कंपनी की योजना आईपीओ के माध्यम से 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह इश्यू पूरी तरह से 70,21,99,262 शेयरों के बिक्री प्रस्ताव (OFS) पर आधारित है, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। चूंकि यह एक बिक्री पेशकश (OFS) है, कंपनी को इस सार्वजनिक निर्गम से कोई आय प्राप्त नहीं होगी, और पूरी राशि विक्रेता शेयरधारकों को प्राप्त होगी।
Also read: Equity Mutual fund में रिकॉर्ड निवेश, बाजार में गिरावट के बावजूद खूब दांव लगा रहे निवेशक
एशियाई बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स मंगलवार को थोड़ा ऊपर बढ़ा, क्योंकि अमेरिकी शेयर बाजार लगातार पांचवें सत्र में बढ़त पर रहे। एशियाई बाजारों में तेजी का नेतृत्व जापान ने किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया में स्टॉक्स थोड़ा नीचे खिसके। हांगकांग के फ्यूचर्स में गिरावट का संकेत मिला, जो चीनी प्रोत्साहन उपायों को लेकर निराशा का परिणाम था।
कल रात, अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख रहा। सोमवार को S&P 500 इंडेक्स में 0.1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। नैस्डैक फ्लैटलाइन के ठीक ऊपर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी के दम पर स्मार्ट रिकवरी की। सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ लगभग सपाट बंद हुए। बता दें कि शुरुआती कारोबार में बाजार में बड़ी गिरावट आई थी।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 0.01 प्रतिशत या 9.84 अंक की मामूली बढ़त लेकर 79,496.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी-50 भी 0.03 प्रतिशत या 6.90 अंक की गिरावट लेकर 24,141.30 के लेवल पर बंद हुआ।