Representative Image
Stocks To Watch Today, January 5: आज के शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही कारोबारी अपडेट, निवेश, ऑर्डर और फंड जुटाने से जुड़ी खबरों की वजह से फोकस में हैं। बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर से लेकर मेटल, रिटेल, होटल, डिफेंस और एफएमसीजी कंपनियों तक, कई स्टॉक्स में आज हलचल देखने को मिल सकती है। तीसरी तिमाही के बिजनेस आंकड़े, ब्रोकरेज की राय और नए कारोबारी समझौते निवेशकों के लिए अहम संकेत दे रहे हैं।
Bank of Baroda ने तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है। सालाना आधार पर बैंक का ग्लोबल बिजनेस 12.22 प्रतिशत बढ़कर 28.90 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान ग्लोबल एडवांस 14.57 प्रतिशत बढ़कर 13.43 लाख करोड़ रुपये हो गए, जबकि ग्लोबल डिपॉजिट 10.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 15.46 लाख करोड़ रुपये रहे। घरेलू कारोबार में भी अच्छी मजबूती दिखी, जहां डिपॉजिट 11.13 प्रतिशत और एडवांस 13.54 प्रतिशत बढ़े।
Yes Bank के तीसरी तिमाही के आंकड़ों में सुधार देखने को मिला है। बैंक के लोन और एडवांस सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत बढ़कर 2.57 लाख करोड़ रुपये हो गए हैं। वहीं, डिपॉजिट में 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो बढ़कर 2.92 लाख करोड़ रुपये पहुंच गए।
Bajaj Finance ने Q3 में अपने ग्राहक आधार और बिजनेस में मजबूत ग्रोथ दिखाई है। कंपनी के कुल ग्राहक बढ़कर 11.54 करोड़ हो गए हैं और तिमाही के दौरान 47.6 लाख नए ग्राहक जुड़े। इस अवधि में नए लोन की संख्या 15 प्रतिशत बढ़कर 1.39 करोड़ रही। कंपनी का AUM 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4.85 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि डिपॉजिट बुक करीब 71,000 करोड़ रुपये हो गई।
Vedanta ने तीसरी तिमाही में मिला-जुला प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी का एल्युमिनियम उत्पादन 1 प्रतिशत बढ़ा है और जिंक की बिक्री में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिंक उत्पादन में 28 प्रतिशत की तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि सिल्वर उत्पादन में हल्की गिरावट रही।
Mahindra & Mahindra Financial Services ने तीसरी तिमाही के लिए अपने बिजनेस अनुमान जारी किए हैं। कंपनी के मुताबिक कुल डिस्बर्समेंट 7 प्रतिशत बढ़कर 17,600 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। बिजनेस एसेट्स 12 प्रतिशत बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये हो सकते हैं। कलेक्शन एफिशिएंसी 95 प्रतिशत पर स्थिर रहने की उम्मीद है, जबकि स्टेज-3 एसेट्स 3.9 से 4 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान लगाया गया है।
ITC को लेकर ब्रोकरेज फर्मों ने सतर्क रुख अपनाया है। विश्लेषकों ने कंपनी की अगले दो वर्षों की आय के अनुमानों में कटौती की है। इसकी वजह तंबाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने की आशंका मानी जा रही है, जिससे कंपनी की लाभप्रदता और मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादा टैक्स से अवैध सिगरेट और टैक्स चुकाने वाले उत्पादों के बीच कीमत का अंतर बढ़ सकता है, जो संगठित कंपनियों के लिए नकारात्मक हो सकता है।
Coal India की सब्सिडियरी Bharat Coking Coal (BCCL) अपना 1,071 करोड़ रुपये का IPO लाने जा रही है। यह आईपीओ 9 जनवरी को खुलेगा और इसके लिए 21 से 23 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
Royal Orchid Hotels ने राजस्थान के जोधपुर में एक नए होटल प्रोजेक्ट पर समझौता किया है। यह होटल Regenta ब्रांड के तहत संचालित किया जाएगा और कंपनी इसे होटल मैनेजमेंट एग्रीमेंट के आधार पर चलाएगी।
Avenue Supermarts, जो D-Mart रिटेल चेन का संचालन करती है, ने तीसरी तिमाही में मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.15 प्रतिशत बढ़कर 17,612.62 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 15,565.23 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2025 तक कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 442 हो गई है।
Shyam Dhani Industries में निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी है। Holani Venture Capital Fund और Meru Investment Fund ने कंपनी में निवेश करते हुए मिलकर करीब 7.8 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी है।
Adani Enterprises ने 1,000 करोड़ रुपये का नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) इश्यू लॉन्च किया है, जिस पर निवेशकों को 8.90 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। यह इश्यू 6 जनवरी को खुलेगा और 19 जनवरी को बंद होगा। इसके अलावा, कंपनी की सब्सिडियरी Adani Road Transport ने एक कंपनी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए जरूरी समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
NIBE को भारतीय सेना से 292.69 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम से जुड़े ग्राउंड इक्विपमेंट, एक्सेसरी और गोला-बारूद की सप्लाई के लिए है, जिसमें लंबी दूरी तक मार करने वाले रॉकेट भी शामिल हैं।