facebookmetapixel
बिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंडआईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Stocks To Watch Today: Bharti Airtel, Hyundai Motor से लेकर BHEL, NCC तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रखें फोकस

आज जिन शेयरों पर नज़र रखी जानी चाहिए, वे हैं: भारती एयरटेल, सिग्नेचर ग्लोबल, पॉलिसीबाजार, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो और जेएसडब्ल्यू एनर्जी।

Last Updated- May 16, 2025 | 9:53 AM IST
Stocks To watch today
Representative Image

Stocks To Watch Today, May 16: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को मजबूत संकेत देखने को मिल रहे हैं। सुबह 8:05 बजे जीआईएफटी निफ्टी फ्यूचर्स 104 अंकों की बढ़त के साथ 25,183 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर जीरो टैरिफ (शून्य शुल्क) का प्रस्ताव दिया है, जिससे निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 1,200 अंकों की छलांग लगाकर 82,530.74 पर बंद हुआ, जो 1.48 प्रतिशत की तेजी है। वहीं, निफ्टी 395.20 अंकों की बढ़त के साथ 25,062.10 पर बंद हुआ, जो 1.6 प्रतिशत की तेजी को दर्शाता है।

हालांकि, एशियाई बाजारों का माहौल थोड़ा कमजोर देखने को मिल रहा है। सीएसआई300, हैंगसेंग और निक्केई इंडेक्स 0.9 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखें। अमेरिकी बाजारों ने मिला-जुला प्रदर्शन किया, जहां डाउ जोन्स 0.65 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 0.41 प्रतिशत की बढ़त रही, जबकि नैस्डैक में 0.72 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में आज दिख सकती है तेजी, जानिए किन संकेतकों पर रहेगी निवेशकों की नजर

Q4 Results Today: आज आएंगे इन कंपनियों के मार्च तिमाही नतीजे

आज कई बड़ी कंपनियां अपने मार्च तिमाही (Q4) के नतीजे जारी करेंगी। इन कंपनियों में शामिल हैं:

BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स), CreditAccess Grameen, Delhivery, Dhanuka Agritech, EIH Associated Hotels, Emami, Eureka Forbes, Galaxy Surfactants, Gujarat Alkalies and Chemicals, Heritage Foods, Hyundai Motor India, India Glycols, IOL Chemicals & Pharmaceuticals, Jubilant Pharmova, Kalpataru Projects International, KRBL, Nesco, Nucleus Software Exports, Ratnamani Metals & Tubes, Reliance Infrastructure, Repco Home Finance, Sammaan Capital, Shipping Corporation, S H Kelkar and Co., Sterlite Technologies, Texmaco Rail & Engineering

IndusInd Bank share price:

इंडसइंड बैंक ने गुरुवार को एक रिपोर्ट पर सफाई दी, जिसमें कथित तौर पर अकाउंटिंग में गड़बड़ी का जिक्र था। बैंक ने बताया कि आंतरिक लेखा विभाग (IAD) ने एकत्रित ₹674 करोड़ की राशि को वित्त वर्ष 2024-25 की तीन तिमाहियों में गलत तरीके से ब्याज के रूप में दर्ज किया था। हालांकि, यह पूरी राशि 10 जनवरी 2025 तक रिवर्स (सुधार) कर दी गई थी।

बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि इससे उसकी बैलेंस शीट पर कोई मौजूदा प्रभाव नहीं पड़ा है।

Bajaj Auto share price: 

बजाज ऑटो लिमिटेड के निदेशक मंडल की निवेश समिति ने गुरुवार, 15 मई को एक अहम फैसला लिया। कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Bajaj Auto International Holdings BV, Netherlands में अतिरिक्त 125 मिलियन यूरो (लगभग ₹1,199.92 करोड़, 1 यूरो = ₹95.9939 के हिसाब से) निवेश को मंजूरी दी है।

JSW Energy share price:

JSW एनर्जी ने अपनी चौथी तिमाही (Q4FY25) के वित्तीय नतीजे गुरुवार को जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसका शुद्ध मुनाफा ₹408 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 16% अधिक है। कंपनी की कुल आय ₹3,189 करोड़ रही, जो साल-दर-साल आधार पर लगभग 16% की बढ़ोतरी दर्शाती है।

इसके साथ ही, कंपनी के निदेशक मंडल ने ₹10,000 करोड़ तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी है। यह पूंजी एक या एक से अधिक चरणों में, प्राइवेट ऑफरिंग, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या अन्य किसी माध्यम से जुटाई जाएगी।

कंपनी ने FY25 के लिए अपने निवेशकों को ₹2 प्रति शेयर का लाभांश भी घोषित किया है।

Biocon share price:

बायोकॉन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बायोकॉन फार्मा को अमेरिका की एफडीए (USFDA) से बड़ी सफलता मिली है। कंपनी को रिवारॉक्साबैन टैबलेट्स यूएसपी (2.5 मि.ग्रा., 10 मि.ग्रा., 15 मि.ग्रा. और 20 मि.ग्रा.) के लिए एएनडीए (ANDA) की मंजूरी प्राप्त हुई है। यह दवा गहरे नसों में थक्के (Deep Vein Thrombosis) और फेफड़ों में खून के थक्के (Pulmonary Embolism) के इलाज के लिए उपयोग की जाती है। साथ ही, यह अह्र्दय वाल्व संबंधित एट्रियल फिब्रिलेशन (nonvalvular atrial fibrillation) में स्ट्रोक और सिस्टमेटिक एम्बोलिज्म के खतरे को कम करने में मदद करती है।

RVNL:

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को केंद्रीय रेलवे से नया ऑर्डर मिला है। कंपनी को ओएचई (OHE) मॉडिफिकेशन कार्य के लिए स्वीकृति पत्र (Letter of Acceptance) प्राप्त हुआ है। यह प्रोजेक्ट नागपुर डिवीजन के इटारसी – आमला सेक्शन में 1×25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2×25 केवी फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करने से संबंधित है। यह कार्य 3000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Patanjali Foods

पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने मार्च 2025 में समाप्त चौथी तिमाही के लिए शानदार वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 76.3% की बढ़ोतरी के साथ ₹358.5 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹206.3 करोड़ था। इस शानदार वृद्धि के पीछे बेहतर परिचालन प्रदर्शन और उत्पादों की मांग में बढ़ोतरी को मुख्य कारण माना जा रहा है।

NCC

इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनसीसी लिमिटेड ने भी मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए सकारात्मक नतीजे दर्ज किए हैं। कंपनी का शुद्ध लाभ 6% की बढ़ोतरी के साथ ₹253.8 करोड़ रहा, जो बीते वर्ष की इसी अवधि में ₹239.3 करोड़ था। कंपनी के अनुसार, निर्माण गतिविधियों में तेजी और मजबूत ऑर्डर बुक ने इस वृद्धि में योगदान दिया है।

PB Fintech share price:

पॉलिसीबाज़ार की मूल कंपनी PB Fintech ने मार्च 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का संयुक्त शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 185% बढ़कर ₹171 करोड़ पहुंच गया। कंपनी की परिचालन से आय में भी 38% की वृद्धि दर्ज की गई, जो अब ₹1,508 करोड़ हो गई है।

LIC Housing Finance share price:

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने चौथी तिमाही (Q4FY25) में 25% की सालाना वृद्धि के साथ ₹1,368 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया। कुल आय में भी 5% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो ₹7,283 करोड़ रही। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को ₹10 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है।

Abbott India share price:

एबॉट इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹367 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 27.9% अधिक है। कंपनी की आय 11.5% बढ़कर ₹1,605 करोड़ हो गई। एबिटडा (EBITDA) 29.8% की बढ़त के साथ ₹428.5 करोड़ रहा। कंपनी का एबिटडा मार्जिन 22.9% से बढ़कर 26.7% पर पहुंच गया है।

First Published - May 16, 2025 | 8:49 AM IST

संबंधित पोस्ट