Representative Image
Stocks To Watch Today: HDFC बैंक, जियो फाइनेंशियल, वोडाफोन आइडिया, हीरो मोटोकॉर्प समेत कई कंपनियों के शेयर आज चर्चा में रह सकते हैं। 18 जून को भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। चुनिंदा दिग्गज शेयरों में बिकवाली के चलते सेंसेक्स 138.64 अंक या 0.17% गिरकर 81,444.66 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 41.35 अंक या 0.17% गिरकर 24,812.05 पर आ गया और 24,850 के स्तर से नीचे बंद हुआ।
जानिए किन शेयरों पर आज खास नजर बनी रहेगी —
प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने बताया है कि इसके चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) विनय रज़दान ने इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और यह 18 जून 2025 की कारोबारी समाप्ति के बाद से लागू होगा।
कंपनी ने Jio पेमेंट्स बैंक के 7.91 करोड़ इक्विटी शेयर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 104.54 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस डील को 4 जून को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही अब जियो पेमेंट्स बैंक पूरी तरह से जियो फाइनेंशियल की सब्सिडियरी बन गई है, और SBI के साथ उसका जॉइंट वेंचर खत्म हो गया है।
अहमदाबाद स्थित ज़ाइडस की ऑन्कोलॉजी इंजेक्टेबल यूनिट में अमेरिकी एफडीए ने जीएमपी फॉलो-अप ऑडिट पूरी कर ली है। यह निरीक्षण 9 जून से 18 जून के बीच हुआ। जांच के दौरान दो ऑब्जर्वेशन सामने आए, लेकिन इनमें से कोई भी डेटा इंटेग्रिटी से संबंधित नहीं था।
टेक्नोलॉजी सर्विस देने वाली कंपनी टाटा एल्क्सी ने इनफिनियन टेक्नोलॉजीज़ के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है। इसका मकसद भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सॉल्यूशंस को मिलकर तैयार करना है। यह साझेदारी किफायती और सुरक्षा मानकों के अनुरूप ईवी सबसिस्टम डेवलप करने पर केंद्रित होगी, जिससे देश में ईवी अपनाने की रफ्तार बढ़ सके।
एबॉट इंडिया और एमएसडी फार्मास्युटिकल्स ने भारत में डायबिटीज की दवाओं के लिए एक रणनीतिक डिस्ट्रीब्यूशन समझौता किया है। इस साझेदारी के तहत एबॉट, एमएसडी की सिटाग्लिप्टिन आधारित दवाएं जैसे Januvia, Janumet और Janumet XR को अपने बड़े वितरण नेटवर्क के ज़रिए प्रमोट करेगा।
त्रिशूर स्थित ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 735.18 करोड़ रुपये के लोन पोर्टफोलियो को बेचने की मंज़ूरी दी है। इस पोर्टफोलियो में ऐसे लोन शामिल हैं जो एनपीए (NPA) हो चुके हैं या तकनीकी रूप से राइट-ऑफ किए गए हैं। बैंक ने इस पूरे पोर्टफोलियो के लिए 90% से ज्यादा प्रोविजन कर रखा है।