बाजार

Stocks To Watch Today: HDFC Bank, Jio Financial, Vodafone Idea समेत इन स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल, रखें नजर

Stocks To Watch Today: प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने बताया है कि इसके चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) विनय रज़दान ने इस्तीफा दे दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 19, 2025 | 7:55 AM IST

Stocks To Watch Today: HDFC बैंक, जियो फाइनेंशियल, वोडाफोन आइडिया, हीरो मोटोकॉर्प समेत कई कंपनियों के शेयर आज चर्चा में रह सकते हैं। 18 जून को भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। चुनिंदा दिग्गज शेयरों में बिकवाली के चलते सेंसेक्स 138.64 अंक या 0.17% गिरकर 81,444.66 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 41.35 अंक या 0.17% गिरकर 24,812.05 पर आ गया और 24,850 के स्तर से नीचे बंद हुआ।

जानिए किन शेयरों पर आज खास नजर बनी रहेगी —

HDFC Bank:

प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने बताया है कि इसके चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) विनय रज़दान ने इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और यह 18 जून 2025 की कारोबारी समाप्ति के बाद से लागू होगा।

Jio Financial Services:

कंपनी ने Jio पेमेंट्स बैंक के 7.91 करोड़ इक्विटी शेयर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 104.54 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस डील को 4 जून को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही अब जियो पेमेंट्स बैंक पूरी तरह से जियो फाइनेंशियल की सब्सिडियरी बन गई है, और SBI के साथ उसका जॉइंट वेंचर खत्म हो गया है।

Zydus Lifesciences

अहमदाबाद स्थित ज़ाइडस की ऑन्कोलॉजी इंजेक्टेबल यूनिट में अमेरिकी एफडीए ने जीएमपी फॉलो-अप ऑडिट पूरी कर ली है। यह निरीक्षण 9 जून से 18 जून के बीच हुआ। जांच के दौरान दो ऑब्जर्वेशन सामने आए, लेकिन इनमें से कोई भी डेटा इंटेग्रिटी से संबंधित नहीं था।

Tata Elxsi

टेक्नोलॉजी सर्विस देने वाली कंपनी टाटा एल्क्सी ने इनफिनियन टेक्नोलॉजीज़ के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है। इसका मकसद भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सॉल्यूशंस को मिलकर तैयार करना है। यह साझेदारी किफायती और सुरक्षा मानकों के अनुरूप ईवी सबसिस्टम डेवलप करने पर केंद्रित होगी, जिससे देश में ईवी अपनाने की रफ्तार बढ़ सके।

Abbott India

एबॉट इंडिया और एमएसडी फार्मास्युटिकल्स ने भारत में डायबिटीज की दवाओं के लिए एक रणनीतिक डिस्ट्रीब्यूशन समझौता किया है। इस साझेदारी के तहत एबॉट, एमएसडी की सिटाग्लिप्टिन आधारित दवाएं जैसे Januvia, Janumet और Janumet XR को अपने बड़े वितरण नेटवर्क के ज़रिए प्रमोट करेगा।

ESAF Small Finance Bank

त्रिशूर स्थित ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 735.18 करोड़ रुपये के लोन पोर्टफोलियो को बेचने की मंज़ूरी दी है। इस पोर्टफोलियो में ऐसे लोन शामिल हैं जो एनपीए (NPA) हो चुके हैं या तकनीकी रूप से राइट-ऑफ किए गए हैं। बैंक ने इस पूरे पोर्टफोलियो के लिए 90% से ज्यादा प्रोविजन कर रखा है।

First Published : June 19, 2025 | 7:54 AM IST