कंपनियां

₹104.5 करोड़ की डील: Jio Financial खरीदेगा SBI की Jio Payments Bank में हिस्सेदारी

अभी तक, Jio Payments Bank में Jio Financial Services की 82.17% हिस्सेदारी थी, जबकि बाकी हिस्सा SBI के पास था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 04, 2025 | 4:23 PM IST

Jio Financial Services (JFS) ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह Jio Payments Bank में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है। इस डील की कुल कीमत ₹104.5 करोड़ होगी। इस अधिग्रहण के बाद, Jio Payments Bank पूरी तरह से Jio Financial Services की कंपनी बन जाएगी।

SBI की हिस्सेदारी खरीदेगा Jio Financial

अभी तक, Jio Payments Bank में Jio Financial Services की 82.17% हिस्सेदारी थी, जबकि बाकी हिस्सा SBI के पास था। लेकिन अब JFS ने बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया है कि वह SBI के 7.9 करोड़ शेयर खरीदेगा। इसके लिए प्रति शेयर ₹13.22 की कीमत तय की गई है।

SBI ने भी एक आधिकारिक घोषणा में कहा कि बैंक की केंद्रीय बोर्ड समिति ने Jio Payments Bank में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के फैसले को मंजूरी दे दी है। हालांकि, यह सौदा तभी पूरा होगा जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इसकी मंजूरी देगा। JFS ने कहा है कि RBI की मंजूरी मिलने के 45 दिनों के अंदर यह सौदा पूरा कर लिया जाएगा।

भारत में कितने Payments Bank?

फिलहाल, भारत में पांच बड़े पेमेंट्स बैंक काम कर रहे हैं:

Airtel Payments Bank
Fino Payments Bank
India Post Payments Bank
NSDL Payments Bank
Jio Payments Bank

JFS के शेयर में तेजी

इस खबर के बाद Jio Financial Services के शेयर में तेजी देखी गई। मंगलवार को कंपनी के शेयर 2.69% बढ़कर ₹206.35 पर ट्रेड कर रहे थे। इस डील के पूरा होने के बाद, Jio Payments Bank पूरी तरह से JFS के नियंत्रण में आ जाएगा, जिससे कंपनी के विस्तार की संभावनाएं और मजबूत हो सकती हैं।

First Published : March 4, 2025 | 4:20 PM IST