बाजार

Stocks to Watch today: Fujiyama Power से लेकर Adani Ent और Info Edge तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch: एनबीसीसी, कैप्री ग्लोबल, आरपीएसजी वेंचर्स, महिंद्रा हॉलिडेज, एनटीपीसी ग्रीन और मैक्स हेल्थकेयर आज देखने लायक कुछ अन्य शीर्ष स्टॉक हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 20, 2025 | 8:57 AM IST

Stocks to watch today, Thursday, November 20, 2025: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (20 नवंबर) को तेजी के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8:20 बजे 84 अंक चढ़कर 26,137 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत; बाजार में आज आएगी तेजी?

Adani Enterprises share price, Jaiprakash Associates share price

अदाणी ग्रुप के एक बयान के अनुसार, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के लेनदारों की समिति ने अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की तरफ से प्रस्तुत समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, पीटीआई की एक अलग रिपोर्ट में कहा गया है कि 89 प्रतिशत लेनदारों ने अदाणी एंटरप्राइजेज के पक्ष में मतदान किया, उसके बाद डालमिया सीमेंट (भारत) और वेदांता समूह का स्थान रहा।

Infosys share price

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का ₹18,000 करोड़ का शेयर बायबैक कार्यक्रम आज से शुरू हो रहा है। कंपनी 26 नवंबर, 2025 तक ₹1,800 प्रति शेयर के भाव पर 10 करोड़ बकाया शेयर पुनर्खरीद करेगी।

Reliance Power share price

रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों (केएमपी) और वरिष्ठ व्यावसायिक नेताओं से मिलकर बने प्रबंधन बोर्ड (बीओएम) के गठन को मंजूरी दे दी है। आरपॉवर के अनुसार, प्रबंधन बोर्ड का गठन, मजबूत शासन, अधिक सटीक निरीक्षण तंत्र, तथा अधिक चुस्त एवं भविष्य के लिए तैयार संगठन के निर्माण की दिशा में एक कदम है।

Info Edge share price

चिंतन ठक्कर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और 19 नवंबर, 2025 से वे केएमपी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी तथा निदेशक मंडल की समितियों के अध्यक्ष/सदस्य होंगे। इन्फो एज (इंडिया) ने कहा कि अंबरीश रघुवंशी 20 नवंबर, 2025 से कंपनी के अंतरिम सीएफओ और केएमपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

NTPC Green Energy share price

एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास की दिशा में व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने के लिए सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें भंडारण के साथ या उसके बिना सौर, पवन और हाइब्रिड परियोजनाएं, ग्रीन हाइड्रोजन/डेरिवेटिव, ग्रीन मोबिलिटी आदि शामिल हैं।

Varun Beverages share price

वरुण बेवरेजेस ने पेय पदार्थों के विनिर्माण, वितरण और बिक्री के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए केन्या में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अर्थात वीबीएल इंडस्ट्रीज (केन्या) लिमिटेड, की स्थापना की है।

NBCC India share price

एनबीसीसी को नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण से 2,966.10 करोड़ रुपये का परियोजना प्रबंधन परामर्श कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

RPSG Ventures share price

आरपी-संजीव गोयनका वेंचर ने बुधवार को एफएसपी डिज़ाइन प्राइवेट लिमिटेड के 50,740 इक्विटी शेयर खरीदे, जो उसकी कुल इक्विटी पूंजी का 40 प्रतिशत है। इसके साथ ही, कंपनी 19 नवंबर, 2025 से आरपीएसजी वेंचर्स की सहयोगी कंपनी बन गई है।

First Published : November 20, 2025 | 8:45 AM IST