बाजार

Stocks To Watch Today: Bajaj Auto, LTTS से लेकर CRISIL तक, जानें आज रेडार पर किन कंपनियों के रहेंगे स्टॉक्स

इंफोसिस, विप्रो, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, एलटीआई माईंडट्री और टाटा केमिकल्स समेत 18 कंपनियों के दूसरे तिमाही के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे।

Published by
प्रणय प्रकाश   
Last Updated- October 17, 2024 | 8:01 AM IST

Stocks To Watch Today, October 17: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सुस्त शुरुआत कर सकते हैं, क्योंकि Gift Nifty हल्की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। सुबह 7:15 बजे, यह Nifty futures के पिछले क्लोज से करीब 20 पॉइंट पीछे ट्रेड करता दिखा।

इस बीच, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रह सकती है:

Bajaj Auto:

बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 31.4% की गिरावट के साथ शुद्ध लाभ ₹1,385.44 करोड़ दर्ज किया है। यह गिरावट एक बार के डिफर्ड टैक्स पेमेंट के कारण हुई है। हालांकि, कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली आय 22.2% बढ़कर ₹13,247.28 करोड़ हो गई, जिसका कारण मजबूत वाहन बिक्री और निर्यात में सुधार है। कंपनी का EBITDA रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर ₹2,653 करोड़ हो गया, जो सालाना आधार पर 24% की बढ़ोतरी दिखाता है। हालांकि, कंपनी ने तिमाही में मुनाफा और राजस्व के मामले में कंसेंसस अनुमानों को पूरा नहीं किया।

L&T Technology Services:

एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (LTTS) ने दूसरी तिमाही में 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 319.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी की राजस्व वृद्धि 7.8 प्रतिशत बढ़कर 2,572.9 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें यूरोपियन ऑटोमोबाइल सेक्टर से मजबूत डिमांड का मुख्य योगदान रहा। FY25 में कंपनी का लक्ष्य 8-10 प्रतिशत राजस्व वृद्धि का है, साथ ही मुनाफा मार्जिन को मौजूदा 15.1 प्रतिशत से बढ़ाने की योजना है।

CRISIL:

कंपनी को Q3 2024 में 12.86 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी के साथ ₹171.55 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। कुल आय 7.9 प्रतिशत बढ़कर ₹833.2 करोड़ हो गई। कंपनी के बोर्ड ने ₹15 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹11 था।

Bikaji Foods International:

Bikaji Foods International ने 131.01 करोड़ रुपये का रणनीतिक निवेश करते हुए लखनऊ स्थित कैफे और आर्टिसनल मिठाई ब्रांड Hazelnut Factory Food Products में 53.02 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। इस अधिग्रहण का उद्देश्य Bikaji के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूत करना और एक “हाउस ऑफ ब्रांड्स” की स्थापना करना है। इसके साथ ही कंपनी खुद को क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) सेगमेंट में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करना चाहती है।

इन कंपनियों के जारी होंगे Q2 नतीजे:

इंफोसिस, विप्रो, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, एलटीआई माईंडट्री और टाटा केमिकल्स समेत 18 कंपनियों के दूसरे तिमाही के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस के ग्राहक भारत में होंगे अमेरिका से ज्यादा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज:

बीएसई के शेयरों में 5% से ज्यादा की गिरावट आई है। जेफरीज ने फ्यूचर्स और ऑप्शन्स ट्रेडिंग पर नए रेगुलेटरी नियमों को लेकर चिंता जताते हुए रेटिंग को ‘अंडरपरफॉर्म’ कर दिया है। जेफरीज ने बीएसई का टारगेट प्राइस घटाकर ₹3,500 प्रति शेयर कर दिया है, जो अभी ₹4,495 है।

Reliance Industries:

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), 5G और 6G तकनीकों में 3,000 से ज्यादा पेटेंट दाखिल किए हैं। कंपनी का उद्देश्य ग्लोबल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाना है।

यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दाखिल किए 3 हजार से ज्यादा पेटेंट

Power Finance Corporation:

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) की सब्सिडियरी, PFC इंफ्रा फाइनेंस IFSC, को गुजरात के GIFT सिटी में एक फाइनेंस कंपनी के रूप में काम करने की मंजूरी मिली है। इसका फोकस पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लोन देने पर होगा। यह कदम PFC की ग्लोबल प्रेजेंस को बढ़ाने और भारत को एक प्रमुख फाइनेंशियल हब बनाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: सेबी ने NSDL को भेजा कारण बताओ नोटिस, अनुपालन से जुड़ी गड़बड़ियों का मामला

Bharti Airtel:

नोकिया और भारती एयरटेल के बीच मल्टी-बिलियन डॉलर 5G टेलीकॉम इक्विपमेंट के लिए संभावित डील पर बातचीत चल रही है।

Jet Airways:

सुप्रीम कोर्ट जल्द ही जेट एयरवेज के भविष्य पर फैसला सुनाएगा। इस मामले में सुनवाई के बाद कंपनी के लिक्विडेशन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा। एसबीआई के नेतृत्व वाले लेनदार इस विमानन कंपनी के लिक्विडेशन के पक्ष में हैं, जबकि सफल बिडर जलान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) अपनी मंजूर की गई रेज़ॉल्यूशन योजना को लागू करने के लिए संघर्ष कर रहा है, जिसे NCLAT ने स्वीकृति दी थी।

Vodafone Idea:

Vi (वोडाफोन आइडिया) जल्द ही सैमसंग के साथ मिलकर 6 से 7 टेलीकॉम सर्किलों में 5G उपकरण तैनात करेगा। इसके साथ ही कंपनी अपनी 4G क्षमता को भी बेहतर करने पर काम कर रही है। Vi का लक्ष्य पुराने चीनी उपकरणों को बदलना और अगले एक साल में 4G नेटवर्क कवरेज को 77% से बढ़ाकर 90% तक करना है।

First Published : October 17, 2024 | 8:01 AM IST