Stocks To Watch Today, November 8: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की तेजी गुरुवार को थम गई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक की नीतिगत दरों पर फैसले से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती, जिससे सेंसेक्स में 836 अंकों की गिरावट आई। इसके साथ ही निफ्टी भी 285 अंक नीचे आ गया।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में जीत से जो उत्साह था, वह अब कम होता नजर आ रहा है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 836.34 अंक यानी 1.04% गिरकर 79,541.79 पर बंद हुआ।
इस बीच, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को निवेशक इन कंपनियों के स्टॉक्स पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं-
Cochin Shipyard:
कोचिन शिपयार्ड ने Q2FY25 में 193 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले साल इसी समय 200 करोड़ रुपये था और पिछली तिमाही में 180 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1,097 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q2FY23 में यह 954 करोड़ रुपये थी। कंपनी का EBITDA 196 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 195 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है। हालांकि, EBITDA मार्जिन घटकर 17.87 प्रतिशत रह गया, जो Q2FY23 में 20.43 प्रतिशत था। कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
Rail Vikas Nigam:
रेल विकास निगम ने दूसरी तिमाही में अपने सालाना प्रदर्शन में गिरावट दर्ज की है। कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा 27.3% घटकर 287 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 394.4 करोड़ रुपये था। राजस्व में भी 1.2% की कमी आई है, जो अब 4,855 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4,914.3 करोड़ रुपये था।
कंपनी का EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और अमोर्टाइजेशन से पहले की आय) भी 9% घटकर 271.5 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले वर्ष 298.3 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही मार्जिन में भी 40 बेसिस पॉइंट्स की कमी आई है, जो 6% से घटकर 5.6% पर आ गया है।
Steel Authority of India:
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने Q2 में 31% की गिरावट के साथ शुद्ध लाभ 897.2 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले साल के 1,305.6 करोड़ रुपये से कम है। इस गिरावट का कारण कम स्टील प्राइस और कमजोर डिमांड रही। कंपनी की रेवेन्यू में भी साल-दर-साल 17% की कमी आई, जो 29,712 करोड़ रुपये से घटकर 24,675 करोड़ रुपये पर आ गई।
Adani Enterprises:
अदाणी एंटरप्राइजेज ने घोषणा की है कि अहमदाबाद में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने उसकी सब्सिडियरी Stratatech Mineral Resources Pvt Ltd (SMRPL) के Mahan Energen Ltd (MEL) के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। यह कंपनी के ऑपरेशन्स में एक महत्वपूर्ण रिस्ट्रक्चरिंग कदम है।
Lupin:
लुपिन का Q2FY25 में शुद्ध मुनाफा बढ़कर ₹850 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 490 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5,670 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो Q2FY23 में ₹5,040 करोड़ था। कंपनी का EBITDA ₹1,340 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹920 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 23.63% हो गया, जो पिछले साल 18.21% था।
IRCON:
रेलवे निर्माण की प्रमुख कंपनी IRCON का शुद्ध लाभ इस तिमाही में 17.8% घटकर 206 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 250.7 रुपये करोड़ था। हालांकि, पिछले तिमाही के ₹176.51 करोड़ के मुकाबले इसमें थोड़ा सुधार हुआ है। कंपनी की कुल कमाई (Revenue) भी इस तिमाही में 19.3% घटकर ₹2,447.5 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹3,033.3 करोड़ थी।
NHPC:
NHPC का Q2 में प्रॉफिट 41.2% घटकर 909 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी समय में 1,546 करोड़ रुपये था। हालांकि, मुनाफे में कमी के बावजूद कंपनी का रेवेन्यू 4.1% बढ़कर ₹3,051.9 करोड़ पहुंच गया है, जो पिछले साल ₹2,931.3 करोड़ था। इस बार टैक्स खर्च 605.22 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल कंपनी को ₹75 करोड़ का टैक्स राइटबैक मिला था।
Reliance Power:
रिलायंस पावर लिमिटेड और रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड को तीन साल के लिए सरकारी सोलर कंपनी सेकी की निविदाओं में भाग लेने से रोका गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि इन कंपनियों पर ‘फर्जी दस्तावेज’ जमा करने का आरोप है।
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेकी) ने एक नोट में कहा कि महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन, जिसे अब रिलायंस एनयू बीईएसएस के नाम से जाना जाता है, ने एक प्रोजेक्ट के लिए जो दस्तावेज़ दिए थे, उनकी जांच में पाया गया कि विदेशी बैंक की तरफ से जारी की गई बैंक गारंटी फर्जी थी।
Q2 Results Today:
8 नवंबर को इन कंपनियों के Q2 रिजल्ट होंगे घोषित- Aarti Industries Ltd, Action Construction Equipment Ltd, Alembic Ltd, Ashok Leyland Ltd, Bajaj Hindusthan Sugar Limited, Mrs. Bectors Food Specialities Ltd, Cholamandalam Financial Holdings Ltd, Dreamfolks Services Ltd, Equitas Small Finance Bank Ltd, ESAB India Ltd, Ethos Ltd, Fine Organic Industries Ltd, Fortis Healthcare Ltd, GE Vernova T&D India Ltd, India Cements Ltd, Inox India Ltd, Jupiter Life Line Hospitals Ltd, Jupiter Wagons Ltd, Latent View Analytics Ltd, Life Insurance Corporation of India, C.E. Info Systems Ltd, Mayur Uniquoters Ltd, Metropolis Healthcare Ltd, MRF Ltd, Motherson Sumi Wiring India Ltd, Info Edge (India) Ltd, Orient Cement Ltd, Piccadily Agro Industries Ltd, Premier Energies Ltd, Puravankara Ltd, Relaxo Footwears Ltd, R Systems International Limited, Safari Industries (India) Ltd, Samhi Hotels Ltd, Satin Creditcare Network Ltd, State Bank of India, Shipping Corporation of India Ltd, Signatureglobal (India) Ltd, SMS Pharmaceuticals Ltd, Star Cement Ltd, State Bank Of India, Tata Motors Ltd, Welspun Corp Limited, ZF Commercial Vehicle Control Systems India Ltd.