बाजार

Stocks to Watch Today: शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

BSE सेंसेक्स 420 अंक नीचे फिसलकर 65,100 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी भी 120 अंक टूटकर 19,400 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 04, 2023 | 9:39 AM IST

Stocks to Watch on Wednesday, October 4:  भारतीय शेयर बाजार की तेज गिरावट के साथ शुरुआत हुई है।  बाजार के प्रमुख इंडेक्स बुधवार को लाल निशान में खुले। BSE सेंसेक्स 420 अंक नीचे फिसलकर 65,100 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी भी 120 अंक टूटकर 19,400 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।

कमजोर ग्लोबल संकेत और गिरावट के साथ खुले बाजार के बीच इन कंपनियों के स्टॉक्स पर निर्भर करेगी बाजार की दिशा….

Bajaj Finserv:
बजाज फिनसर्व की बीमा शाखा, Bajaj Allianz General Insurance Company Limited को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) इंटेलिजेंस महानिदेशालय से कारण बताओ-सह-डिमांड नोटिस मिला है, जिसमें 1,010.05 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड का आरोप लगाया गया है।

HDFC Bank:
एचडीएफसी बैंक ने अपनी सीनियर मैनेजमेंट टीम के पोर्टफोलियो में फेरबदल किया है। 1 जुलाई को एचडीएफसी लिमिटेड के एकीकरण के बाद यह पहला बड़ा बदलाव है।

यह भी पढ़ें : बाजार पर हावी विदेशी बिकवाली, बॉन्ड यील्ड बढ़ने और Fed के बयान से सूचकांकों में गिरावट

Bajaj Finance:
Q- FY24 के दौरान बुक किए गए नए लोन साल-दर-साल 26 प्रतिशत (YoY0 से बढ़कर 8.53 मिलियन हो गए, जबकि Q2-FY23 में 6.76 मिलियन थे। प्रबंधन के तहत संपत्ति (AUM) Q2-FY24 के अंत में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.9 ट्रिलियन रुपये हो गई।

Adani Enterprises:
अबू धाबी समूह इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने मंगलवार को कहा कि उसने अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) में अपनी हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ा दी है। IHC का यह कदम यूएई स्थित कंपनी द्वारा अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर अदाणी ग्रीन और अदाणी ट्रांसमिशन से बाहर निकलने के लगभग एक हफ्ते बाद आया है।

JSW Infrastructure:
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को नई लिस्टिड कंपनी की रेटिंग अपग्रेड की। रेटिंग एजेंसी ने JSW ग्रुप फर्म की कॉर्पोरेट फैमिली रेटिंग और सीनियर सिक्योर्ड बॉन्ड रेटिंग को Ba2 से अपग्रेड करके Ba1 कर दिया और आउटलुक को सकारात्मक से स्थिर में बदल दिया।

Reliance Industries:
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन स्थित फैशन रिटेलर  Superdry, रिलायंस ब्रांड्स के साथ एक नए लाइसेंसिंग संयुक्त उद्यम के बारे में बातचीत कर रही है।

Maruti Suzuki:
कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ड्राफ्ट असेसमेंट ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसमें लौटाई गई आय के संबंध में 2,159.7 करोड़ रुपये की कुछ अतिरिक्त/अस्वीकृति प्रस्तावित की गई है। कंपनी डिस्प्यूट रेजोल्यूशन पैनल के समक्ष अपनी आपत्तियां दाखिल करेगी। इस बीच, सितंबर में मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा उत्पादित इकाइयों की कुल संख्या 1 प्रतिशत घटकर 1,74,978 इकाई रह गई।

यह भी पढ़ें : Metal Stocks: घरेलू मेटल सेक्टर का बेहतर प्रदर्शन, BSE का मेटल इंडेक्स पिछले तीन महीने में 13 फीसदी बढ़ा

Hero MotoCorp:
हीरो मोटोकॉर्प Harley-Davidson X440 की डिलीवरी नवरात्रि उत्सव के पहले दिन, यानी 15 अक्टूबर 2023 से शुरू करेगी।

UPL:
कंपनी ने 2 अक्टूबर, 2023 से एक नई स्टेप-डाउन सहायक कंपनी ‘UPL Lanka Bio’ को शामिल किया है। यूपीएल मॉरीशस को अगले 3 वर्षों की अवधि में लगभग 2 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश नहीं करने की उम्मीद है।

DLF:
रियल्टी प्रमुख डीएलएफ इस तिमाही में लगभग 1,700 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम में अपने नए 25 लाख वर्ग फुट शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर सकता है।

First Published : October 4, 2023 | 9:39 AM IST