facebookmetapixel
Decoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटका

Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे Vishnu Prakash, Hero Moto, Cipla, Escorts, Oil, IEX, M&M जैसे स्टॉक्स

Vishnu Prakash R Punglia का स्टॉक आज शेयर बाजार में करेगा डेब्यू

Last Updated- September 05, 2023 | 9:35 AM IST
Stocks to watch

Stocks to Watch: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। साथ ही निवेशकों का भी ध्यान अगस्त के सर्विस सेक्टर का पीएमआई डेटा (Services PMI data) पर रहेगा, जो कि आज जारी होने वाला है। वहीं, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) आज 19,600 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

इस बीच आज इन स्टॉक्स के ट्रेंड में बने रहने की संभावना है:

Vishnu Prakash R Punglia:

कंपनी का स्टॉक आज शेयर बाजार में डेब्यू करेगा। ipowatch.com के अनुसार, इश्यू प्राइस 99 रुपये है और स्टॉक 60 फीसदी तक के प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है।

Hero MotoCorp:

कंपनी अपने राइट्स इश्यू के जरिए Ather Energy में और 550 करोड़ रुपये और निवेश करेगी। Splendor-मेकर के पास वर्तमान में Ather Energy में 33.1 फीसदी हिस्सेदारी है। लेनदेन के सितंबर के अंत से पहले पूरा होने की उम्मीद है।

Cipla:

दवा निर्माता की South Africa की सहायक कंपनी ने उपभोक्ता स्वास्थ्य और जेनेरिक दवा में विशेषज्ञता वाली दवा कंपनी Actor Holdings (Pty) का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया है। कंपनी 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 920 इक्विटी शेयरों के लिए नकद में ZAR 900 मिलियन (लगभग $48.6 मिलियन, या लगभग 400 करोड़ रुपये) की रकम अदा करेगी।

State Bank of India:

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक के रूप में विनय एम टोंस (Vinay M Tonse) के नाम की सिफारिश की है।

Escorts Kubota:

16 सितंबर से कंपनी ट्रैक्टर की कीमतें बढ़ाएगी। कीमतों में वृद्धि मॉडलों और भौगोलिक क्षेत्रों के आधार पर की जाएगी।

Indian Energy Exchange:

ऊर्जा एक्सचेंज ने अगस्त में कुल 8,469 मिलियन यूनिट market volume हासिल की है। जोकि पिछले साल से 21 फीसदी अधिक है। अगस्त में एक दिन पहले market volume सालाना 7.3 फीसदी बढ़कर 3,810 मिलियन यूनिट हो गई, और real time market volume सालाना 21 फीसदी बढ़कर 2,738 मिलियन यूनिट हो गई। जबकि market clearing price साल-दर-साल 33 फीसदी बढ़कर 6.89 रुपये प्रति यूनिट हो गया।

Mahindra & Mahindra Financial Services:

कंपनी ने अगस्त के लिए 4,400 करोड़ रुपये के डिस्बर्समेंट्स में साल-दर-साल 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। साल-दर-तारीख (year-to-date) (अगस्त वित्त वर्ष 24 तक) डिस्बर्समेंट्स 20,950 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 22 फीसदी अधिक है। जबकि अगस्त के लिए कलेक्शन एफिशिएंसी सालाना आधार पर 96 फीसदी पर स्थिर रही।

Mahindra and Mahindra:

M&M की Volkswagen के साथ चर्चा जारी है।  बता दें, जर्मन ऑटोमेकर के केंद्रीय MEB कंपोनेंट्स जैसे  e-drive और unified cells का उपयोग करने की दिशा में सोच रहा है।

Yes Bank:

निजी लेंडर ने  JC Flowers ARC को लोन पोर्टफोलियो की बिक्री के बाद निपटान या बातचीत में किसी भी भूमिका को स्पष्ट किया है और इनकार किया है। जेसी फ्लावर्स एआरसी के साथ बैंक का जुड़ाव इसकी वर्तमान शेयरहोल्डिंग की सीमा 9.9 प्रतिशत तक सीमित है।

Oil India:

सरकारी तेल कंपनी ने North East Gas Distribution Co के लिए 1,738 करोड़ रुपये के योगदान को मंजूरी दे दी। ये योगदान एक जॉइंट वेंचर के तहत किया जा रहा है जिसके बाद सरकारी तेल कंपनी के पास 49 फीसदी की हिस्सेदारी होगी।

BHEL:

कंपनी को देश की सबसे बड़ी क्षमता वाली hydropower project, अरुणाचल प्रदेश की 2,880 MW Dibang Multipurpose Project के लिए Electro-Mechanical (E&M) कार्यों का ऑर्डर मिला।

इसके अलावा Rail Vikas Nigam, Tata Power, Bombay Dyeing, Gland Pharma, Dabur, LIC Housing Finance, Dhanuka Agritech, Ramco Cements, Delta Corp जैसे स्टॉक्स भी आज ट्रेंड में बने रहेंगे।

First Published - September 5, 2023 | 9:35 AM IST

संबंधित पोस्ट