facebookmetapixel
Zerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूत

Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे SBI, ICICI Lombard, ONGC, Reliance, Oil India, Zydus Life जैसे स्टॉक्स

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर विंडफॉल गेन टैक्स को शून्य से बढ़ाकर 6,400 रुपये प्रति टन कर दिया है

Last Updated- April 19, 2023 | 9:06 AM IST
Stocks to watch

ग्लोबल मार्केट से संकेत सुस्त हैं। एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है । SGX NIFTY और DOW FUTURES में मामूली दबाव देखने को मिल रहा है। कल उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुआ था। इसके चलते आज भारतीय बाजारों के प्लैट खुलने की संभावना है।

घरेलू क्रूड प्रोड्यूसर कंपनियों के लिए बुरी खबर है। विंडफॉल टैक्स की फिर वापसी हुई। 6400 रुपए प्रति टन के हिसाब टैक्स लगेगा लेकिन डीजल एक्सपोर्ट पर ड्यूटी पूरी तरह से खत्म की गई है।

इस बीच ये कुछ स्टॉक्स हैं जो आज फोकस में रहेंगे:

Q4 Earnings Watch:

आज कंपनियां ICICI Securities, Mastek, Tata Communications, Alok Industries, Artson Engineering, Citadel Realty and Developers, G G Engineering, Gujarat Hotels, and Stampede Capital अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

ONGC, Oil India, RIL:

सरकार ने घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर विंडफॉल गेन टैक्स को शून्य से बढ़ाकर 6,400 रुपये प्रति टन कर दिया है। वहीँ डीजल निर्यात पर विंडफॉल गेन टैक्स को 0.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है। दूसरी तरफ पेट्रोल और ATF निर्यात को विंडफॉल गेन टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है।

ICICI Lombard General Insurance Company:

देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी, ICICI Lombard General Insurance ने वित्त वर्ष 23 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) में net profit में 39.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसका कारण loss ratio में कमी और गिरावट है। बीमाकर्ता ने Q4FY23 में 436.96 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 312.51 करोड़ रुपये था।

Tata Coffee:

टाटा समूह की कंपनी ने चौथी तिमाही में अपने consolidated profit में सालाना आधार पर लगभग 20 फीसदकी वृद्धि के साथ 48.8 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। इसका कारण higher other income और lower tax cost है। वहीं तिमाही के लिए consolidated revenue पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 723 करोड़ रुपये हो गया।

State Bank of India:

बैंक के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कर्ज में 2 अरब डॉलर तक की लंबी अवधि के fundraising को मंजूरी दे दी है। यह fundraising किसी भी public offer या अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य परिवर्तनीय मुद्रा में f unsecured notes के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी।

Zydus Lifesciences:

कंपनी को Estradiol Transdermal System के लिए US FDA से अंतिम मंजूरी मिल गई है। इसका उपयोग menopause के लक्षणों को कम करने के लिए किया जाता है।

Som Distilleries and Breweries:

बोर्ड ने घोषणा की कि Hassan, Karnataka ने अपनी विस्तारित क्षमता में commercial production शुरू कर दिया है। इससे संबंधित बाजारों में सभी distribution points पर उनके products की बेहतर supply हो सकेगी।

इसके अलावा आज Piramal Pharma, Bank of India, Pidilite Industries, RattanIndia Enterprises, Sprayking Agro Equipment, Kanchi Karpooram, Calcom Vision आदि के स्टॉक्स भी ट्रेंड में बने रहेंगे।

First Published - April 19, 2023 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट