Stocks to Watch on July 17: घरेलू शेयर बाजार में आज सपाट कारोबार देखने को मिल सकता है। सुबह 6:32 बजे गिफ्ट निफ्टी वायदा 14 अंक ऊपर 25,260 पर कारोबार करता दिखा।
इस बीच, गुरुवार के कारोबार में कुछ चुनिंदा शेयरों पर बाजार की नजर बनी रह सकती है। इसकी वजह कंपनियों की ताजा तिमाही नतीजे, कारोबारी गतिविधियों में हुए बदलाव और नई घोषणाएं हैं। टेक महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसे बड़े नामों ने अपने वित्तीय नतीजों और प्रोडक्ट अपडेट्स को लेकर जानकारी दी है, जिससे इनके शेयरों में हलचल देखी जा सकती है।
निवेशक आज, 17 जुलाई को इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रख सकते हैं-
Q1 Results Today:
आज यानी 17 जुलाई को कई बड़ी कंपनियां अपनी तिमाही कमाई के नतीजे जारी करेंगी। इन कंपनियों में ऐक्सिस बैंक, विप्रो, जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज, एलटीआई माइंडट्री, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, 360 वन वैम्, आलोक इंडस्ट्रीज, सीएट, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंडियन होटल्स कंपनी, नुवोको विस्तास कॉरपोरेशन, पॉलीकैब इंडिया, शॉपर्स स्टॉप, साउथ इंडियन बैंक, सनटेक रियल्टी, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्युएबल एनर्जी, टाटा कम्युनिकेशंस और वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
Tech Mahindra
आईटी सेवाओं की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में निरंतर मुद्रा आधार पर 1.4% की गिरावट दर्ज की है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2% घटकर ₹1,140.6 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही के ₹1,167 करोड़ से कम है।
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी लोकप्रिय कारों अर्टिगा और बलेनो में 6 एयरबैग को 16 जुलाई से स्टैंडर्ड फीचर बना दिया है। कंपनी का लक्ष्य 2025 के अंत तक सभी मॉडलों में फुल एयरबैग कवरेज देना है। इस बदलाव के चलते अर्टिगा की कीमत में 1.4% और बलेनो की कीमत में 0.5% की बढ़ोतरी की गई है।
State Bank of India
बैंक के निदेशक मंडल ने 16 जुलाई को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस ₹811.05 तय किया गया है, जो बुधवार को शेयर का बंद भाव ₹831.55 से कम है।
Godrej Properties
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने रायपुर में 50 एकड़ जमीन खरीदकर वहां प्रीमियम प्लॉटेड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है। इस परियोजना में लगभग 9.5 लाख वर्गफीट बिक्री योग्य क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
Emcure Pharma Share
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने सनोफी इंडिया के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत वह सनोफी की मौखिक एंटी-डायबिटिक दवाओं जैसे Amaryl और Cetapin की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी। इस समझौते के तहत एमक्योर इन दवाओं के प्रचार-प्रसार और वितरण की जिम्मेदारी संभालेगी, जबकि इनका निर्माण सनोफी ही करती रहेगी।
Hindustan Zinc
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को खान मंत्रालय से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में 1,841 हेक्टेयर में फैले पोटाश और हॅलाइट ब्लॉक के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है। यह ब्लॉक कंपनी को ई-नीलामी प्रक्रिया में सबसे ऊंची बोली लगाने के बाद मिला है।
L&T Technology Services
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में कंपनी की कुल आय ₹28,660 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 16.4% की वृद्धि को दर्शाती है। डॉलर में यह आय 335.3 मिलियन डॉलर रही, जिसमें 13.6% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी का ईबीआईटी मार्जिन 13.3% रहा और शुद्ध मुनाफा ₹315.7 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 0.7% की मामूली बढ़त है।
Reliance Infrastructure
कंपनी के निदेशक मंडल ने ₹6,000 करोड़ तक की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह राशि इक्विटी शेयर, इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट या अन्य वैध प्रतिभूतियों के जरिए QIP, FPO या दोनों के संयोजन से जुटाई जा सकती है। इसके अलावा, बोर्ड ने ₹3,000 करोड़ तक के सुरक्षित या असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है, जो एक या अधिक चरणों में निजी प्लेसमेंट या अन्य माध्यमों से जारी किए जाएंगे।
ICICI Lombard
जनरल इंश्योरेंस कंपनी ICICI लोम्बार्ड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने 16 जुलाई 2025 को ₹10 मूल्य के कुल 35,031 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इसमें से 33,751 शेयर ICICI लोम्बार्ड कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन स्कीम 2005 के तहत और 1,280 शेयर कर्मचारी स्टॉक यूनिट स्कीम 2023 के तहत जारी किए गए हैं।
TVS Motor
टीवीएस मोटर ने नई Apache RTR 310 (मॉडल 2025) लॉन्च की है, जिसमें परफॉर्मेंस और तकनीक को ध्यान में रखकर अहम बदलाव किए गए हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹2,39,990 रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट ₹2,57,000 में उपलब्ध होगा। कस्टमाइज़ेशन (BTO) विकल्प की कीमत ₹2,75,000 से शुरू होती है। यह बाइक पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिनमें तीन BTO विकल्प भी शामिल हैं, और इसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में खरीदा जा सकेगा।
टीवीएस मोटर के प्रीमियम बिजनेस हेड विमल सुम्बली ने कहा, “2025 एडिशन के साथ हम इसके साहसी इतिहास को आगे बढ़ाते हुए, नई तकनीक, डिजिटल इंटरफेस, बेहतर डिजाइन और सुरक्षा पर खास ध्यान दे रहे हैं। यह बाइक अब ज्यादा कनेक्टेड, कस्टमाइजेबल और सस्टेनेबिलिटी को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।”
Arvind Fashions
कंपनी ने बताया है कि उसके मौजूदा एमडी और सीईओ शैलेश चतुर्वेदी का कार्यकाल 31 जनवरी 2026 को समाप्त हो जाएगा। इसके मद्देनज़र बोर्ड ने नॉमिनेशन और रेम्यूनरेशन कमेटी की सिफारिश पर अमीषा जैन की नियुक्ति को मंजूरी दी है। वे 13 अगस्त 2025 से अगले पांच वर्षों के लिए एमडी और सीईओ का पद संभालेंगी।
First Published - July 17, 2025 | 7:30 AM IST
संबंधित पोस्ट