facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Stocks To Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Last Updated- March 03, 2023 | 8:46 AM IST
Stocks To Watch Today

अमेरिका में दरों में कम बढ़ोतरी की उम्मीद से ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। इस बीच, घरेलू शेयर बाजार की आज यानी शुक्रवार को पोजिटिव नोट पर खुलने की संभावना है।

सुबह 7:30 बजे तक, एसजीएक्स निफ्टी 100 अंक से अधिक 17,460 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अटलांटा फेड के अध्यक्ष राफेल बैस्टिक ने कहा कि वह क्वार्टर-प्वाइंट बढ़ोतरी के पक्ष में हैं, इसके बाद वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजारों में राहत देखने को मिली। डॉव जोंस, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 इंडेक्स रातों-रात 1 फीसदी तक चढ़ गए।

एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

इस बीच, घरेलू बाजार में आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस रहेगा:

Tata Power: कंपनी ने पावर डिजिटलाइजेशन के लिए Enel Group के साथ डील की।

Rallis Inida: कंपनी के अधिकारी बरगंडी एसेट मैनेजमेंट, यूएसए से मिलेंगे।

Metro Brands: कंपनी के अधिकारी सुंदरम म्यूचुअल फंड और वेल्स कैपिटल/ऑल स्प्रिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स के साथ बातचीत करेंगे।

Hitachi energy India: कंपनी ‘एनालिस्ट मीट 2023 – डिस्कवर हिताची एनर्जी टेक्नोलॉजीज’ का आयोजन करेगी।

Speciality Restaurant: कंपनी के अधिकारी वैलेंटिस एडवाइजर्स एएनजी ग्रुप-पीएमएस से बातचीत करेंगे।

IIFL Finance: कंपनी के अधिकारी मिराए एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया), यूटीआई म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी और सीएलएसए के साथ बातचीत करेंगे।

Eicher Motors: कंपनी के अधिकारी मिराए एसेट ग्लोबल मैनेजमेंट से बातचीत करेंगे।

Grasim Industries: कंपनी के अधिकारी वन-अप फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स और मेटा कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी से मिलेंगे।

Adani Green Energy: कंपनी का चौथा पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट राजस्थान के जैसलमेर में 700 मेगावाट की उत्पादन क्षमता के साथ पूरी तरह से चालू हो गया है। जिससे कंपनी का कुल रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो 8,024 मेगावाट हो गया है।

Mahindra and Mahindra financial services: कंपनी का अनुमान है कि फरवरी 2023 में कंपनी का कुल लोन वितरण लगभग 4185 करोड़ रुपये रह सकता है। इसमें फरवरी 2022 की तुलना में 53 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। फरवरी 2023 में कंपनी की लोन बुक में जनवरी 2023 की तुलना में 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है

Hindustan petroleum corporation: कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नाम-कनवर्टिबल टैक्सेबल डिबेंचर के जरिए 1,650 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल मौजूदा कर्ज के बोझ को कम करने और कंपनी के सामान्य कामकाज में करेगी।

Natco Pharma: फार्मा कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 8 मार्च को होगी। इस बैठक में कंपनी के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Titagarh Wagons: 200 वंदे भारत ट्रेनों को बनाने के टेंडर में रेल विकास निगम , टीटागढ़ वैगन्स और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने सबसे कम बोली लगाई है। रेल विकास निगम और रुस के CJSC Transmashholding के कंसोर्टियम ने सबसे कम बोली पेश की है।

MOIL: कंपनी ने बताया है कि उसने फरवरी 2023 में 1.31 लाख टन मैंगनीज अयस्क की उत्पादन किया है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है। फरवरी महीने के दौरान मैंगनीज अयस्क की बिक्री 1.32 लाख टन रही, जो साल-दर-साल 19 फीसदी की बढ़त दर्शाता है।

India Grid Trust: इंडियन पावर सेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने 1497.5 करोड़ रुपये में स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन से खरगोन ट्रांसमिशन का अधिग्रहण और प्रबंधन नियंत्रण पूरा कर लिया है।

First Published - March 3, 2023 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट