facebookmetapixel
अमेरिका में ‘शटडाउन’, 7.5 लाख कर्मचारियों की हो सकती है जबरन छुट्टीPF का किया मिसयूज, तो ब्याज समेत चुकानी होगी रकमSmallcap Stock: 5 साल में 350% से अधिक रिटर्न, कंपनी अब कर रही बड़ी तैयारी, शुक्रवार को फोकस में रहेंगे शेयरनुवामा वेल्थ को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की मिली हरी झंडी, सेबी ने दी मंजूरीOpenAI की वैल्यूएशन हुई $500 अरब, बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअपपोर्टफोलियो को चार चांद लगा देगा ये Jewellery Stock! हाई से 42% नीचे, ब्रोकरेज ने कहा- दिवाली से पहले खरीद लेंस्वदेशी और स्वावलंबन का कोई विकल्प नहीं: RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतहिंदुजा ₹1.85 लाख करोड़ संपत्ति के साथ बने दुनिया के सबसे अमीर एनआरआई: M3M हुरुन रिच लिस्टदशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेटElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्ति

Stocks to watch: RIL, ICICI Bank समेत इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर, इन स्टॉक पर लगा सकते हैं दांव

Last Updated- April 24, 2023 | 9:27 AM IST
Brokers-दलाल

ग्लोबल लेवल पर मिले-जुले संकेत, ऑइल की कीमतों में गिरावट और मार्च तिमाही के कंपनियों के नतीजे सोमवार को घरेलू बाजारों की चाल तय करेंगे। सुबह 7:30 बजे तक, SGX Nifty ने 40 अंक चढ़कर 17,679 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

वहीं, IT कंपनियों के नतीजे आने से पहले ग्लोबल लेवल पर अमेरिकी इक्विटी बाजार में गिरावट आई। साथ ही Dow Jones Futures, S&P 500 Futures और NASDAQ Futures में 0.2 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

इस बीच, भारतीय स्टॉक मार्केट में सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान इन शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है;

Earnings today: इंडसइंड बैंक, परसिस्टेंट सिस्टम्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, टाटा टेलीसर्विसेज, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज जैसी कंपनियां 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। ऐसे में इन कंपनियों के स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Reliance Industries: रिलायंस ग्रुप ने FY2023 की चौथी तिमाही में उम्मीद से ज्यादा नेट प्रॉफिट पोस्ट किया है। ग्रुप का नेट प्रॉफिट बीती तिमाही में सालाना आधार पर 19.1 प्रतिशत बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 17,850 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान लगाया था।

Wipro: आईटी सर्विस फर्म इक्विटी शेयरों के बाय बैक प्रस्ताव पर फिर से विचार कर रही है और अंतिम निर्णय 26-27 अप्रैल को लिया जाएगा। बोर्ड की बैठक का परिणाम 27 अप्रैल को घोषित किया जाएगा तथा उसी दिन जब कंपनी अपने Q4FY23 और FY23 के परिणामों की घोषणा करेगी।

Hindustan Zinc: कंपनी का Q4FY23 में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 11.78 प्रतिशत घट गया और यह 2,583 करोड़ रुपये रहा। साल भर पहले की अवधि में कुल आय भी 2.3 प्रतिशत घटकर 9,074 करोड़ रुपये से 8,863 करोड़ रुपये रह गई।

First Published - April 24, 2023 | 9:19 AM IST

संबंधित पोस्ट