facebookmetapixel
FMCG कंपनियों को राहत! बिना दाम बदले अपना सकती हैं नई GST व्यवस्थाNCR में ₹3500 करोड़ निवेश करेंगे दो बड़े ग्रुप, यीडा ने किया 100-100 एकड़ जमीन का आवंटनUS Fed के रेट कट के बाद भारतीय बाजारों में क्यों आई तेजी, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने?सोने-चांदी की चमक फीकी, ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती; चेक करें MCX पर आज के भाव5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा ER&D क्षेत्र: नैसकॉमसोनी इंडिया ने टीवी पर दिखाई उम्मीद, ग्राहकों को देगी GST कट का लाभराजस्थान के बांसवाड़ा में लगेगा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, PM मोदी रखेंगे आधारशिलालोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्जभारत को चाहिए अपनी ‘बिग फोर’: एमसीए ने कहा -ऑडिट में विदेशी निर्भरता घटाने की जरूरतम्युचुअल फंडों के बदले तुरंत ऋण दे रहीं फिनटेक कंपनियां

Stocks to Watch: खबरों के लिहाज से Zomato, RIL, HDFC Bank, NTPC जैसे स्टॉक में देखने को मिल सकता है एक्शन

Stocks to watch on April 2:TVS Motor Company: दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता ने मार्च 2024 के लिए कुल बिक्री में 12 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है,

Last Updated- April 02, 2024 | 8:33 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to watch on April 2: आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। आज के कारोबार में खबरों के लिहाज से ABFRL, Hero MotoCorp, Infosys, RIL और Bharat Electronics जैसे शेयर फोकस में रह सकते हैं।

Zomato: कंपनी को 92.1 करोड़ रुपये के ब्याज और जुर्माने के साथ 92.1 करोड़ रुपये के सर्विस टैक्स नोटिस मिला है।

Ashok Leyland: कंपनी की सालाना बिक्री में 4% की गिरावट दर्ज की है, इसी अवधि के दौरान घरेलू बिक्री 7 प्रतिशत गिरकर 21,317 इकाई हो गई है।

HDFC Bank: कंपनी के बोर्ड ने 1 अप्रैल, 2024 से सुकेतु कपाड़िया को ग्रुप हेड, इंटरनल ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया है। कपाड़िया को वी. चक्रपाणि के स्थान पर नियुक्त किया गया है

NTPC: देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी ने यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम (यूपीआरवीयूएनएल) के साथ एक पूरक संयुक्त उद्यम समझौते (SJVA), पर साइन किए है। संयुक्त उद्यम कंपनी, एमयूएनपीएल, ओबरा-डी (2X800 मेगावाट) और अनपरा-ई (2X800 मेगावाट) परियोजनाओं के लिए प्रति वर्ष 1 रुपये प्रति एकड़ की मामूली दर पर लीज के आधार पर, बिजली दरों को कम करने का लक्ष्य रखती है।

Maruti Suzuki India: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने इस साल मार्च में 1,66,730 वाहनों का कुल उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले साल के इसी महीने में उत्पादित 1,54,148 वाहनों से 8.2 प्रतिशत अधिक है। इस बीच, कंपनी को आयकर प्राधिकरण से 238.72 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस और जुर्माना कार्यवाही शुरू करने के लिए कारण बताओ नोटिस मिला है।

TVS Motor Company: दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता ने मार्च 2024 के लिए कुल बिक्री में 12 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है, जो 3.54 लाख यूनिट है, जबकि कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3.44 लाख यूनिट हो गई है।

Hero MotoCorp: कंपनी ने मार्च 2024 में 4.9 लाख इकाइयां बेचीं, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 5.6 प्रतिशत कम है। घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 8.6 फीसदी गिरकर 4.59 लाख यूनिट रह गई, लेकिन मार्च में निर्यात सालाना आधार पर 87.6 फीसदी बढ़कर 31,158 यूनिट हो गया।

NMDC: कंपनी ने मार्च 2024 के महीने में 4.86 मिलियन मीट्रिक टन का लौह अयस्क उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले महीने की तुलना में 13.2 प्रतिशत कम है।

Oberoi Realty: कोमल कृपलानी ने 31 मार्च से मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी के उपाध्यक्ष, लक्जरी आवासीय बिक्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।

Jubilant Pharmova: कंपनी को 228.75 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस मिला है।

First Published - April 2, 2024 | 8:33 AM IST

संबंधित पोस्ट