Stocks to watch on Monday, August 19, 2024: गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी के ऊंचे स्तर पर खुलने का संकेत दे रहा है। उच्चतर शुरुआत का संकेत देने वाला निफ्टी 50 फ्यूचर्स की तुलना में 24,670 के स्तर पर 85 अंक ऊपर था।
हालांकि, एशिआई बाजारों की बात करें जापान के निक्केई 225 में 0.33 प्रतिशत की गिरावट और व्यापक टॉपिक्स सूचकांक में 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ कमजोर रुख बना हुआ है।
दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.41 प्रतिशत गिरा, जबकि कोस्डेक 0.22 प्रतिशत गिरा। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ लगभग सपाट था। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक का वायदा 1.04 प्रतिशत बढ़कर 17,612 के स्तर पर था।
इस बीच आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन
Piramal Enterprises Ltd: कंपनी के प्रमोटरों ने घोषणा की है कि 16 अगस्त, 2024 को प्रमोटर ग्रुप की एक इकाई ने पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 616,615 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) पर कंपनी की पेड अप कैपिटल का 0.27 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करता है। इसी के साथ पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड में प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 46.03 फीसदी से बढ़कर 46.30 फीसदी हो गई है।
Jubilant Pharmova: जुबिलेंट फार्मोवा की सहायक कंपनी जुबिलेंट बायोसिस अगले दो वर्षों में 44 लाख पौंड में पियरे फैबरे लैब्स में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस कदम का उद्देश्य बायोलॉजिक्स और एडीसी में अपनी दवा खोज क्षमताओं को बढ़ाना है।
Hindustan Zinc: हिंदुस्तान जिंक के प्रमोटर वेदांता ने अपने ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) में अतिरिक्त 1.95 प्रतिशत इक्विटी बेचने के लिए ग्रीन शू विकल्प का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है, जो सोमवार को खुदरा निवेशकों के लिए खुलेगा।
Maruti Suzuki India: विलंबित कर देनदारी प्रावधान के पुनर्कथन के कारण मारुति सुजुकी इंडिया को सितंबर तिमाही के नतीजों पर एकमुश्त 850 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ेगा। यह इंडेक्सेशन लाभ वापस लेने और डेट म्यूचुअल फंड पर कर दरों में बदलाव के बाद आया है।
URJA Global: ऊर्जा ग्लोबल ने अपना हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर “चेतना” प्री-लॉन्च किया है, जिसे होमोलोगेशन सर्टिफिकेट और आरटीओ रजिस्ट्रेशन मिल गया है।
Adani Enterprises: अदानी एंटरप्राइजेज ने नॉन-कन्वर्टेबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जिसमें 400 करोड़ रुपये तक की ओवरसब्सक्रिप्शन बनाए रखने का विकल्प भी शामिल है।
GMR Airports Infrastructure: जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने जुलाई में यात्री यातायात में सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1.06 करोड़ तक पहुंच गई। घरेलू यातायात में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अंतर्राष्ट्रीय यातायात में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
DCX Systems: DCX सिस्टम्स ने इलेक्ट्रॉनिक किट और केबल और वायर हार्नेस असेंबली के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों से कुल 107.09 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।