facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Stocks to Watch: Adani Green, Sonata Software, HG Infra, Zee Entertainment आज फोकस में रहेंगे

SGX Nifty की शुरुआत बढ़त के साथ हुई

Last Updated- February 23, 2023 | 8:31 AM IST
Stocks to Watch today

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने के बाद ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। SGX Nifty की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी आधे परसेंट की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं जापान के शेयर बाजार आज बंद रहेंगे। US मार्केट में डाओ और S&P हल्की गिरावट और नैस्डैक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसी यूरोप के बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

खबरों के लिहाज से आज कौन से स्टॉक्स रहेंगे फोकस में, आइए डालते हैं एक नजर-

Adani Green:

श्रीलंका के निवेश बोर्ड ने बुधवार को भारत की अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा $442 मिलियन के कुल निवेश के साथ दो पवन ऊर्जा संयंत्रों को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने एक बयान में कहा, “350 मेगावाट के दो पवन ऊर्जा संयंत्रों को दो साल में चालू करने की योजना है और तदनुसार, उन्हें 2025 तक राष्ट्रीय ग्रिड में जोड़ा जाएगा।”

Tata Steel:

कंपनी ने अपनी अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी नीलाचल इस्पात निगम के 4.69 करोड़ शेयरों को 64 रुपये प्रति शेयर पर अधिग्रहित किया है, जो निवेश की पहली किश्त में 300 करोड़ रुपये है।

Sonata Software:

कंपनी की उत्तरी अमेरिका शाखा, क्वांट सिस्टम्स इंक में 65 मिलियन डॉलर के अग्रिम भुगतान के लिए 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

Zee Entertainment:

दिवाला अदालत एनसीएलटी ने ज़ी एंटरटेनमेंट के खिलाफ इंडसइंड बैंक की दिवाला याचिका को स्वीकार कर लिया है। यह आदेश इंडसइंड बैंक द्वारा एक ऋण सेवा आरक्षित खाता समझौते के तहत अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल रहने के बाद दायर याचिका के जवाब में है।

H.G. Infra:

रेल विकास निगम द्वारा 535.15 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए कंपनी को सबसे कम बोली लगाने वाला (L-1) घोषित किया गया है। एचजी इंफ्रा ने 466 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

Mahindra CIE:

कंपनी ने एक साल पहले के 80 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 657 करोड़ रुपये का समेकित घाटा और पिछली तिमाही में 171 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। पिछले साल के मुकाबले इसका रेवेन्यू 34.5 फीसदी बढ़कर 2,246 करोड़ रुपये हो गया।

Lemon Tree Hotels:

कंपनी ने भोपाल, मध्य प्रदेश में अपनी नई शाखा की घोषणा की। इस संपत्ति के दिसंबर 2023 तक चालू होने की उम्मीद है और इसका प्रबंधन कार्नेशन होटल्स द्वारा किया जाएगा, जो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और लेमन ट्री होटल्स की प्रबंधन शाखा है।

Hero MotoCorp:

वीडा, हीरो द्वारा संचालित, ने अपने “Worry-Free EV Ecosystem” का विस्तार किया है और बेंगलुरु, दिल्ली और जयपुर में सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित किया है।

Elantas Beck India:

गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कंपनी को लगभग 25,000 मीट्रिक टन/वर्ष की अतिरिक्त क्षमता के संचालन के लिए सहमति प्रदान की है।

Oxygenta Pharmaceutical:

अधिमान्य आधार पर प्रतिभूतियों (इक्विटी और वारंट दोनों) के मुद्दे के माध्यम से धन जुटाने पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक 27 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

First Published - February 23, 2023 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट