शेयर बाज़ार में लंबे ठहराव के बाद अब HDFCLIFE में तेज़ी के साफ संकेत दिख रहे हैं। पिछले चार साल से ₹750–₹760 का जो दायरा मज़बूत रुकावट बना हुआ था, अब वह टूट चुका है। यह एक लंबी अवधि का ब्रेकआउट माना जा रहा है। एंजेल वन लिमिटेड के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले के मुताबिक, जब भी शेयर में तेजी आती है, तो वॉल्यूम यानी ट्रेडिंग में भी बढ़ोतरी होती है, और जब गिरावट होती है, तब वॉल्यूम कम हो जाता है। यह दर्शाता है कि स्टॉक में अंदरूनी मजबूती बनी हुई है।
हाल के दिनों में यह स्टॉक लगातार ऊपर की तरफ बढ़ रहा है, और जब भी थोड़ी गिरावट आई, तो यह 20 दिन की एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (20 DEMA) के पास सपोर्ट लेकर फिर चढ़ा है। यह साफ करता है कि खरीदारी की दिलचस्पी अभी भी बनी हुई है और आने वाले समय में और तेजी की उम्मीद है।
खरीदने की सलाह: ₹770–₹777 के आसपास
स्टॉप-लॉस: ₹751
टारगेट प्राइस: ₹830
यह भी पढ़ें…Share Market Today: गिफ्ट निफ्टी से फ्लैट संकेत, 2 जून को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल?
WOCKPHARMA ने 200 दिन की सिंपल मूविंग एवरेज (200 DSMA) के पास एक बेस बनाया और वहीं से अब यह स्टॉक ज़ोरदार उछाल दिखा रहा है। हाल ही में इसने एक symmetrical triangle pattern को ऊपर की तरफ ब्रेक किया है, जो एक तेज़ी का संकेत है। खास बात यह रही कि ब्रेकआउट के समय वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जो बताता है कि यह एक price–volume ब्रेकआउट है।
अब यह स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हो चुका है, जिससे टेक्निकल स्तर पर मज़बूती और पक्की हो जाती है। साथ ही, RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स भी 60 से ऊपर निकल गया है, जो संकेत देता है कि इसमें अब तेजी और गहराई से बढ़ रही है।
खरीदने की सलाह: ₹1,460–₹1,465 के बीच
स्टॉप-लॉस: ₹1,390
टारगेट प्राइस: ₹1,600
(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट एंजेल वन लिमिटेड के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले की निजी राय पर आधारित है।)