बाजार

₹1600 तक पहुंच सकता है भाव! एक्सपर्ट ने आज के लिए सुझाए दो मजबूत स्टॉक, जानें TGT और SL

Stocks to Buy Today: जानिए एक्सपर्ट की नजर में कौन से दो स्टॉक में बन रहा खरादारी का मौकाऔर इनके खरीदारी के सही दाम, साथ ही जरूरी स्टॉप-लॉस स्तर।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 02, 2025 | 10:53 AM IST

शेयर बाज़ार में लंबे ठहराव के बाद अब HDFCLIFE में तेज़ी के साफ संकेत दिख रहे हैं। पिछले चार साल से ₹750–₹760 का जो दायरा मज़बूत रुकावट बना हुआ था, अब वह टूट चुका है। यह एक लंबी अवधि का ब्रेकआउट माना जा रहा है। एंजेल वन लिमिटेड के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले के मुताबिक, जब भी शेयर में तेजी आती है, तो वॉल्यूम यानी ट्रेडिंग में भी बढ़ोतरी होती है, और जब गिरावट होती है, तब वॉल्यूम कम हो जाता है। यह दर्शाता है कि स्टॉक में अंदरूनी मजबूती बनी हुई है।

हाल के दिनों में यह स्टॉक लगातार ऊपर की तरफ बढ़ रहा है, और जब भी थोड़ी गिरावट आई, तो यह 20 दिन की एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (20 DEMA) के पास सपोर्ट लेकर फिर चढ़ा है। यह साफ करता है कि खरीदारी की दिलचस्पी अभी भी बनी हुई है और आने वाले समय में और तेजी की उम्मीद है।

खरीदने की सलाह: ₹770–₹777 के आसपास
स्टॉप-लॉस: ₹751
टारगेट प्राइस: ₹830

यह भी पढ़ें…Share Market Today: गिफ्ट निफ्टी से फ्लैट संकेत, 2 जून को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल?

WOCKPHARMA में दमदार उछाल, तिकोना पैटर्न टूटा

WOCKPHARMA ने 200 दिन की सिंपल मूविंग एवरेज (200 DSMA) के पास एक बेस बनाया और वहीं से अब यह स्टॉक ज़ोरदार उछाल दिखा रहा है। हाल ही में इसने एक symmetrical triangle pattern को ऊपर की तरफ ब्रेक किया है, जो एक तेज़ी का संकेत है। खास बात यह रही कि ब्रेकआउट के समय वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जो बताता है कि यह एक price–volume ब्रेकआउट है।

अब यह स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हो चुका है, जिससे टेक्निकल स्तर पर मज़बूती और पक्की हो जाती है। साथ ही, RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स भी 60 से ऊपर निकल गया है, जो संकेत देता है कि इसमें अब तेजी और गहराई से बढ़ रही है।

खरीदने की सलाह: ₹1,460–₹1,465 के बीच
स्टॉप-लॉस: ₹1,390
टारगेट प्राइस: ₹1,600

(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट एंजेल वन लिमिटेड के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले की निजी राय पर आधारित है।)

First Published : June 2, 2025 | 8:24 AM IST