facebookmetapixel
PhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल

Stocks To Buy Today: निफ्टी के रुख में असमंजस, Vinay Rajani ने सुझाए दो दमदार स्टॉक्स, 40% रिटर्न की उम्मीद

Stocks To Buy: आज के लिए खरीदारी के लिए नारायण हृदयालय के शेयर पर ध्यान दिया जा सकता है। इस स्टॉक ने ₹1,353 के CMP पर मल्टी-वीक कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट किया है

Last Updated- January 08, 2025 | 7:32 AM IST
Sharekhan Top 5 Stocks Pick
Representative Image

Stocks To Buy Today: निफ्टी ने मंगलवार को 92 अंकों (0.39%) की बढ़त के साथ 23,707 पर बंद होकर अपनी गिरावट पर रोक लगाई। सुबह के समय बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन दिनभर निफ्टी एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और सोमवार के प्राइस मूव के भीतर ही रहा। फिलहाल निफ्टी का रुझान अनिश्चित बना हुआ है। निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल 23,460 पर और रेजिस्टेंस लेवल 23,800 पर देखा जा रहा है।

आज के लिए खरीदारी के स्टॉक्स (8 जनवरी 2025)

खरीदें: Narayana Hrudayalaya | CMP: ₹1,353 | टारगेट: ₹1,425 | स्टॉप-लॉस: ₹1,320

आज के लिए खरीदारी के लिए नारायण हृदयालय के शेयर पर ध्यान दिया जा सकता है। इस स्टॉक ने ₹1,353 के करंट मार्केट प्राइस (CMP) पर मल्टी-वीक कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट किया है, जो बढ़ते वॉल्यूम के साथ हुआ है। ₹1,425 का टारगेट और ₹1,320 का स्टॉप-लॉस तय किया गया है। नारायण हृदयालय के शेयर सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं, जो सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड दिखाते हैं। साथ ही, डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर इंडिकेटर्स और ऑस्सिलेटर्स ने भी बुलिश संकेत दिए हैं।

खरीदें: Pfizer | CMP: ₹5,350 | टारगेट: ₹5,940 | स्टॉप-लॉस: ₹4,900

फाइजर का शेयर “फ्लैग” पैटर्न से ब्रेकआउट के करीब है। डेली चार्ट पर वॉल्यूम के साथ शेयर की कीमत में बढ़त देखी जा रही है। शेयर सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। हाल ही में फाइजर ने 20-DEMA पर सपोर्ट लिया और अपट्रेंड फिर से शुरू किया है। डेली चार्ट पर इंडिकेटर्स और ऑस्सीलेटर्स भी बुलिश हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: विनय रजानी, CMT, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट हैं। इस लेख में व्यक्त विचार उनके निजी हैं।

First Published - January 8, 2025 | 7:32 AM IST

संबंधित पोस्ट