Stocks To Buy Today: निफ्टी ने मंगलवार को 92 अंकों (0.39%) की बढ़त के साथ 23,707 पर बंद होकर अपनी गिरावट पर रोक लगाई। सुबह के समय बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन दिनभर निफ्टी एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और सोमवार के प्राइस मूव के भीतर ही रहा। फिलहाल निफ्टी का रुझान अनिश्चित बना हुआ है। निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल 23,460 पर और रेजिस्टेंस लेवल 23,800 पर देखा जा रहा है।
आज के लिए खरीदारी के स्टॉक्स (8 जनवरी 2025)
आज के लिए खरीदारी के लिए नारायण हृदयालय के शेयर पर ध्यान दिया जा सकता है। इस स्टॉक ने ₹1,353 के करंट मार्केट प्राइस (CMP) पर मल्टी-वीक कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट किया है, जो बढ़ते वॉल्यूम के साथ हुआ है। ₹1,425 का टारगेट और ₹1,320 का स्टॉप-लॉस तय किया गया है। नारायण हृदयालय के शेयर सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं, जो सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड दिखाते हैं। साथ ही, डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर इंडिकेटर्स और ऑस्सिलेटर्स ने भी बुलिश संकेत दिए हैं।
फाइजर का शेयर “फ्लैग” पैटर्न से ब्रेकआउट के करीब है। डेली चार्ट पर वॉल्यूम के साथ शेयर की कीमत में बढ़त देखी जा रही है। शेयर सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। हाल ही में फाइजर ने 20-DEMA पर सपोर्ट लिया और अपट्रेंड फिर से शुरू किया है। डेली चार्ट पर इंडिकेटर्स और ऑस्सीलेटर्स भी बुलिश हो चुके हैं।
डिस्क्लेमर: विनय रजानी, CMT, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट हैं। इस लेख में व्यक्त विचार उनके निजी हैं।