facebookmetapixel
अमेरिका में ‘शटडाउन’, 7.5 लाख कर्मचारियों की हो सकती है जबरन छुट्टीPF का किया मिसयूज, तो ब्याज समेत चुकानी होगी रकमSmallcap Stock: 5 साल में 350% से अधिक रिटर्न, कंपनी अब कर रही बड़ी तैयारी, शुक्रवार को फोकस में रहेंगे शेयरनुवामा वेल्थ को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की मिली हरी झंडी, सेबी ने दी मंजूरीOpenAI की वैल्यूएशन हुई $500 अरब, बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअपपोर्टफोलियो को चार चांद लगा देगा ये Jewellery Stock! हाई से 42% नीचे, ब्रोकरेज ने कहा- दिवाली से पहले खरीद लेंस्वदेशी और स्वावलंबन का कोई विकल्प नहीं: RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतहिंदुजा ₹1.85 लाख करोड़ संपत्ति के साथ बने दुनिया के सबसे अमीर एनआरआई: M3M हुरुन रिच लिस्टदशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेटElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्ति

₹320 के Jewellery Stock पर ब्रोकरेज ‘सुपर बुलिश’, कहा-पोर्टफोलियो में रख लें; मिल सकता है 50% रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग रिटेल रिसर्च ने जूलरी स्टॉक स्काई गोल्ड (Sky Gold) को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- March 31, 2025 | 3:31 PM IST
jewellery stock

Jewellery Stock: घरेलू शेयर बाजारों में लंबे समय तक करेक्शन के बाद सुधार देखने की मिला है। निफ्टी में लगातार 5 महीने तक नकारात्मक रिटर्न के बाद तेज उछाल देखने को मिला। पिछले महीने यानी मार्च में भारतीय बाजार ने ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया। विभिन्न देशों और उत्पादों पर टैरिफ लागू होने के कारण अमेरिका में उभरती अनिश्चितताओं के बावजूद निफ्टी से दम दिखाया।

देश में आर्थिक स्थिति में मजबूती के कारण बाजार के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ा है। इसके अलावा आरबीआई (RBI) ने सक्रिय कदम उठाए जिससे रुपये के मजबूती आई। साथ ही इस दौरान डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई जिससे घरेलू करेंसी को सपोर्ट मिला। इसके साथ ही विदेशी निवेशक (FIIs) मार्च महीने में भारतीय बाजार में नेट बायर बन गए।

बाजार में रिकवरी के संकेतों के बीच ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग रिटेल रिसर्च ने जूलरी स्टॉक स्काई गोल्ड (Sky Gold) को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है। मुंबई में स्थित और 2005 से संचालित स्काई गोल्ड, कास्टिंग गोल्ड जूलरीज के डिजाइन और निर्माण में माहिर है।

Sky Gold: टारगेट प्राइस ₹482| रेटिंग BUY| अपसाइड 50%|

ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग रिटेल रिसर्च ने स्काई गोल्ड पर ‘BUY‘ रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 482 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर आगे चलकर 50% का अपसाइड दिखा सकता है। स्काई गोल्ड के शेयर शुक्रवार (28 मार्च) को 314.05 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

ALSO READ | Railway PSU को रेलवे की ही कंपनी से मिला ₹163 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में दिख सकता है एक्शन

स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 35% टूट चुका है। पिछले एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। वहीं, पिछले छह महीने में शेयर 22.20% गिर गया है। जबकि छह महीने में शेयर ने 24.09% और एक साल में 236.75% का जोरदार रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 488.95 रुपये और 52 वीक लो 94.40 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 4,696.56 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY रेटिंग?

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी ने चालू वर्ष में 2 प्रमोटर स्वामित्व वाली कंपनियों का अधिग्रहण किया है – स्टारमंगलसूत्र और स्पार्कलिंग चेन्स। इनका वैल्यूएशन FY25E के मात्र 6x PE पर किया गया है, जो कि कंपनी के अल्पसंख्यक शेयरधारकों को देखते हुए एक अच्छा कदम है।

कंपनी बी2बी मॉडल संचालित करती है। साथ ही अपने उत्पादों को कॉर्पोरेट गोल्ड डिटेल्स (शीर्ष 15 ग्राहकों को राजस्व का 65%) और मीडियम से छोटे जौहरियों (राजस्व का 35%) को वितरित करती है। कंपनी के शीर्ष ग्राहकों में मालाबार, जोयालुक्कास, कल्याण, रिलायंस, सेनको, पीएन गाडगिल और कैरेटलेन शामिल हैं।

ALSO READ | Stocks to buy: अप्रैल में इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल, मिल सकता है 50% तक का दमदार रिटर्न

ब्रोकरेज ने कहा कि नेचुरल/लैब ग्रोन हीरे और 18 कैरेट सोने के आभूषणों की हिस्सेदारी जो आज सिर्फ 5% है, वित्त वर्ष 2025-26 में बढ़कर 15% होने की उम्मीद है। इससे कंपनी को ग्रोथ में मदद मिलेगी और मार्जिन में वृद्धि होगी।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 31, 2025 | 10:35 AM IST

संबंधित पोस्ट