बाजार

Stock split: 1 शेयर के होंगे 10 टुकड़े! 5 साल में 1306% रिटर्न देने वाले इस स्टॉक में बड़ा एक्शन

BSE के डेटा के मुताबिक, कंपनी पहली बार अपने शेयरों को स्प्लिट कर रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कोई डिविडेंड नहीं दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 29, 2025 | 11:37 AM IST

Stock split: अगर आपने किडुजा इंडिया का शेयर खरीद रखा है या इस पर नजर बनाए हुए हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है! कंपनी ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला लिया है। यानी अगर आपके पास 1 शेयर है, तो वो 10 हिस्सों में बंट जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि स्टॉक की कीमत घट जाएगी और छोटे निवेशकों को इसमें निवेश करने का मौका मिल सकता है।

5 साल में पैसा 13 गुना

किडुजा इंडिया के शेयर ने पिछले 5 सालों में 1306% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। मतलब अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज वो 14 लाख रुपये बन चुके होते। पिछले एक साल में ही इस स्टॉक ने 130% की उछाल देखी है।

Also read: PSU कंपनी ने हर शेयर पर किया ₹12 डिविडेंड का ऐलान, जानें Q3 रिजल्ट और रिकॉर्ड डेट की डिटेल

पहली बार कर रही है स्टॉक स्प्लिट

BSE के डेटा के मुताबिक, कंपनी पहली बार अपने शेयरों को स्प्लिट कर रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कोई डिविडेंड नहीं दिया है।

31 जनवरी को होगी रिकॉर्ड डेट

अगर आप इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि 31 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इसके बाद अगर आपके पास यह शेयर होगा, तो आपके शेयर अपने आप 10 गुना हो जाएंगे।

First Published : January 29, 2025 | 8:50 AM IST