facebookmetapixel
Bihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 10 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करार

Stock split: 1 शेयर के होंगे 10 टुकड़े! 5 साल में 1306% रिटर्न देने वाले इस स्टॉक में बड़ा एक्शन

BSE के डेटा के मुताबिक, कंपनी पहली बार अपने शेयरों को स्प्लिट कर रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कोई डिविडेंड नहीं दिया है।

Last Updated- January 29, 2025 | 11:37 AM IST
Stock split

Stock split: अगर आपने किडुजा इंडिया का शेयर खरीद रखा है या इस पर नजर बनाए हुए हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है! कंपनी ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला लिया है। यानी अगर आपके पास 1 शेयर है, तो वो 10 हिस्सों में बंट जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि स्टॉक की कीमत घट जाएगी और छोटे निवेशकों को इसमें निवेश करने का मौका मिल सकता है।

5 साल में पैसा 13 गुना

किडुजा इंडिया के शेयर ने पिछले 5 सालों में 1306% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। मतलब अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज वो 14 लाख रुपये बन चुके होते। पिछले एक साल में ही इस स्टॉक ने 130% की उछाल देखी है।

Also read: PSU कंपनी ने हर शेयर पर किया ₹12 डिविडेंड का ऐलान, जानें Q3 रिजल्ट और रिकॉर्ड डेट की डिटेल

पहली बार कर रही है स्टॉक स्प्लिट

BSE के डेटा के मुताबिक, कंपनी पहली बार अपने शेयरों को स्प्लिट कर रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कोई डिविडेंड नहीं दिया है।

31 जनवरी को होगी रिकॉर्ड डेट

अगर आप इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि 31 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इसके बाद अगर आपके पास यह शेयर होगा, तो आपके शेयर अपने आप 10 गुना हो जाएंगे।

First Published - January 29, 2025 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट