facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

Stock Rise: दिल्ली मेट्रो टनल का काम पूरा होते ही इस शेयर में आई तेजी, जनवरी में और बढ़ सकती है रफ्तार

यह उछाल कंपनी द्वारा दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के लिए सबसे लंबी टनलिंग ड्राइव पूरी करने की घोषणा के बाद आया।

Last Updated- December 06, 2024 | 6:06 PM IST
Santa Rally

Afcons इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने शुक्रवार को 6.2% की बढ़त बनाई और ₹559 प्रति शेयर के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह उछाल कंपनी द्वारा दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के लिए सबसे लंबी टनलिंग ड्राइव पूरी करने की घोषणा के बाद आया।

आज Afcons का शेयर ₹543.50 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.07% घटकर 81,709.12 पर बंद हुआ। कंपनी की मार्केट कैप ₹20,079.20 करोड़ थी। शेयर ने ₹463 प्रति शेयर के आईपीओ मूल्य से 18% अधिक कीमत पर कारोबार किया और नए हाई ₹559 तक पहुंच गया।

कंपनी ने दिल्ली मेट्रो फेज-4 में महत्वपूर्ण टनलिंग माइलस्टोन पूरा किया

Afcons इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी ने दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत तुगलकाबाद एयरफोर्स लॉन्चिंग शाफ्ट और मां आनंदमयी मार्ग स्टेशन के बीच सबसे लंबी टनलिंग ड्राइव पूरी की है।

इस टनलिंग पैकेज में तीन स्टेशन, 11.26 किलोमीटर की टनलिंग, एक 223 मीटर लंबी रैंप और 119 मीटर की कट-एंड-कवर सेक्शन शामिल है। यह पैकेज एरोसिटी से तुगलकाबाद कॉरिडोर (लाइन-10) का हिस्सा है जो दिल्ली मेट्रो के फेज-4 में आता है और इसकी कुल लंबाई 23.62 किलोमीटर है।

इस परियोजना के लिए 105 मीटर लंबी टनल बोरिंग मशीन (TBM) का इस्तेमाल किया गया और टनल को लगभग 16 मीटर की गहराई पर बनाया गया है। जिसमें 1,894 रिंग्स का इस्तेमाल किया गया है जिनका अंदरूनी व्यास 5.8 मीटर है।

कंपनी ने बताया कि दूसरी समानांतर टनल की टनलिंग जनवरी 2025 में पूरी होने की उम्मीद है। जिसके बाद शेयरों में और तेजी की उम्मीद की जा रही है।

Afcons के बारे में

Afcons इन्फ्रास्ट्रक्चर एक प्रमुख भारतीय निर्माण और इंजीनियरिंग कंपनी है जो विभिन्न क्षेत्रों में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पूरा करने के लिए जानी जाती है, जैसे परिवहन, मरीन, पावर और शहरी विकास। 1959 में स्थापित Afcons शापूरजी पलोनजी समूह का हिस्सा है और जटिल और बड़े पैमाने पर सिविल और संरचनात्मक परियोजनाओं के निर्माण में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है।

First Published - December 6, 2024 | 6:06 PM IST

संबंधित पोस्ट