facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Stock Market Update: तेजी के साथ हुई बाजार की शुरुआत, Sensex 100 अंकों की बढ़त पर, Nifty 18,600 से ऊपर

Last Updated- June 07, 2023 | 9:36 AM IST
share market

Opening Bell:

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। S&P BSE सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 62,988 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 50 अंक से अधिक बढ़कर 18,650 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है।

व्यापक बाजारों में भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी तक चढ़े।

Nifty IT, Nifty Realty और Nifty Consumer Durables इंडेक्स में 0.4 फीसदी तक की बढ़त के साथ सभी क्षेत्रों ने भी सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार शुरू किया।

Market Pre-Opening:

प्री-ओपनिंग में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सुबह 09 बजे के करीब सेंसेक्स 83.78 अंक की बढ़त के साथ 62,876.66 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी में भी 114.00 अंकों की बढ़त देखने को मिली और ये 18,713.00 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Market Prediction Today

आज यानी 7 जून को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी की उम्मीद जताई जा रही है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत के बीच SGX NIFTY बुधवार को 18,697 के स्तर के आस-पास ट्रेड करता दिखा। वहीं, कल अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स 10 महीनों में उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो 0.2 फीसदी ऊपर था।

इस बीच, Dow Jones और NASDAQ Composite सूचकांक 0.3 फीसदी तक चढ़े। एशिया-प्रशांत बाजार में Nikkei 225, Topix सूचकांकों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा, Kospi और S&P 200 सूचकांक 0.3 फीसदी तक चढ़े।

कमोडिटी बाजार में, ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.1 फीसदी बढ़कर 76 डॉलर प्रति बैरल और 71 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

इसके अलावा, घरेलू बाजार में आज इन कंपनियों के शेयरों पर फोकस रहेगा : Adani Green, Mazagon Dock, Torrent Power, Bank of Maharashtra,
Bartronics India, Star Health, ICICI Lombard, New India Assurance

कल कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। 6 जून के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) केवल 5 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) ने भी 5 ही अंको की बढ़त दर्ज की। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,599.00 पर बंद हुआ।

First Published - June 7, 2023 | 8:44 AM IST

संबंधित पोस्ट