facebookmetapixel
Diwali Stocks Picks: एक साल में 27% तक रिटर्न! बजाज ब्रोकिंग ने चुने 2 दमदार शेयरHCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउट

Stock Market Today: सपाट खुला बाजार, सेंसेक्स 63 हजार के पार, निफ्टी 18,734 पर

US FED ने भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत से पहले ब्याज दरों में दो चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

Last Updated- June 15, 2023 | 9:21 AM IST
Stock Market

सपाट खुला बाजार 
बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स 15.25 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ
63,213.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 23.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ
18,734.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

प्री-ओपनिंग 
प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 114.26 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 63,114.25, के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 36.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18,792.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

SGX Nifty में आज सुबह 20 अंकों की गिरावट दर्ज हुई, जिसके बाद यह 18,818 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। ऐसे में घरेलू बाजार की गुरुवार यानी 15 जून को सुस्त शुरुआत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ, US FED ने भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत से पहले ब्याज दरों में दो चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

बता दें कि फैसला आने से पहले अमेरिकी बाजार भी सपाट बंद हुए था। वहीं, वॉल स्ट्रीट मिश्रित रूप से बंद हुआ क्योंकि S&P 500 ने 0.08 फीसदी की बढ़त हासिल की। Nasdaq में 0.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि Dow Jones 0.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

शियाई बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिल रही। हैंग सेंग इंडेक्स में 1 फीसदी की उछाल देखने को मिला है। इस बीच, चीन के केंद्रीय बैंक ने 10 महीनों के बाद अपनी प्रमुख मध्यम अवधि की उधार दर में 10 बीपीएस की कटौती की क्योंकि अर्थव्यवस्था की रिकवरी असमान रही।

घरेलू बाजार की बात करें तो, SJVN आज फोकस में होगा क्योंकि इसने राज्य में 5,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (Maharashtra State Power Generation Company) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

14 जून को कैसा था बाजार का हाल?

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। 14 जून के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 85 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 40 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,755.90 पर बंद हुआ।

First Published - June 15, 2023 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट