facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

Stock Market Today: सपाट खुला बाजार, सेंसेक्स 63 हजार के पार, निफ्टी 18,734 पर

US FED ने भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत से पहले ब्याज दरों में दो चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

Last Updated- June 15, 2023 | 9:21 AM IST
Stock Market

सपाट खुला बाजार 
बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स 15.25 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ
63,213.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 23.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ
18,734.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

प्री-ओपनिंग 
प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 114.26 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 63,114.25, के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 36.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18,792.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

SGX Nifty में आज सुबह 20 अंकों की गिरावट दर्ज हुई, जिसके बाद यह 18,818 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। ऐसे में घरेलू बाजार की गुरुवार यानी 15 जून को सुस्त शुरुआत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ, US FED ने भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत से पहले ब्याज दरों में दो चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

बता दें कि फैसला आने से पहले अमेरिकी बाजार भी सपाट बंद हुए था। वहीं, वॉल स्ट्रीट मिश्रित रूप से बंद हुआ क्योंकि S&P 500 ने 0.08 फीसदी की बढ़त हासिल की। Nasdaq में 0.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि Dow Jones 0.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

शियाई बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिल रही। हैंग सेंग इंडेक्स में 1 फीसदी की उछाल देखने को मिला है। इस बीच, चीन के केंद्रीय बैंक ने 10 महीनों के बाद अपनी प्रमुख मध्यम अवधि की उधार दर में 10 बीपीएस की कटौती की क्योंकि अर्थव्यवस्था की रिकवरी असमान रही।

घरेलू बाजार की बात करें तो, SJVN आज फोकस में होगा क्योंकि इसने राज्य में 5,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (Maharashtra State Power Generation Company) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

14 जून को कैसा था बाजार का हाल?

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। 14 जून के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 85 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 40 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,755.90 पर बंद हुआ।

First Published - June 15, 2023 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट