Opening Bell: भारतीय बेंचमार्क सूचकांक BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने शुक्रवार को मजबूती के साथ शुरुआत की, जिसे कल रात अमेरिका में जारी किए गए मजबूत Q2 GDP आंकड़ों का समर्थन मिला।
BSE सेंसेक्स 324.46 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,459.07 पर खुला, जबकि निफ्टी 50, 89.30 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,241.25 पर खुला।
गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स से मिल रहे रुझानों और ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। अमेरिका में मजबूत जीडीपी आंकड़े जारी होने के बाद, मंदी की आशंकाओं के कारण घबराए हुए निवेशकों ने राहत की सांस ली है। घरेलू बाजार में निवेशकों की नजर देश के GDP और इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट डेटा पर होगी, जो आज दोपहर बाद जारी किए जा सकते है।
सुबह 7:40 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 25,287 पर था, जो निफ्टी फ्यूचर्स से लगभग 20 अंक अधिक था। निफ्टी फ्यूचर्स 25,265.20 पर था।
AI पावर हाउस एनवीडिया के नतीजों पर निवेशकों की निराशा को दूर करते हुए वैश्विक शेयरों में गुरुवार को तेजी रही।
अमेरिका में, डॉव एक ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया, और एसएंडपी 500 अपने जुलाई के रिकॉर्ड बंद स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ, जबकि नैस्डैक गिर गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.59 प्रतिशत बढ़कर 41,335.05 पर पहुंच गया, S&P 500 5,591.96 पर स्थिर रहा, और नैस्डैक कंपोजिट 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,516.43 पर बंद हुआ।
यूरोपीय शेयरों में भी 0.76 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो टेक्नोलॉजी शेयरों द्वारा संचालित एक नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। MSCI का वैश्विक स्तर पर शेयरों का गेज 0.04 प्रतिशत बढ़कर 827.62 पर पहुंच गया।
अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों से मंदी की आशंका के कमजोर होने के बाद शुक्रवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी आई, जबकि निवेशकों ने जापान के कई आंकड़ों का भी आकलन किया।
जापान का निक्की 225 मामूली बढ़त के साथ था, जबकि टॉपिक्स डेटा जारी होने के बाद 0.23 प्रतिशत ऊपर था।
दक्षिण कोरिया का कोस्पी शुरुआती ट्रेड में 0.55 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप कोस्डाक 0.74 प्रतिशत बढ़त पर था।
ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.46 प्रतिशत चढ़ा, जबकि हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स 17,741 पर थे, जो HSI के पिछले बंद स्तर 17,786.32 से कम था।
पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स में तेजी के दम पर भारतीय शेयर बाजार नया रिकॉर्ड दर्ज करते हुए बंद हुआ। 50 शेयरों वाला निफ्टी लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई दर्ज किया तो वहीं 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स भी नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। सेंसेक्स 349.05 अंक उछलकर 82,134.61 के लेवल पर और NSE निफ्टी 99.60 अंक की बढ़त के साथ 25,151.95 अंक पर बंद हुआ था।