Opening Bell: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शुरुआत सोमवार को पॉजिटिव रुख के साथ हुई।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 222 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,58.53 पर था, जबकि निफ्टी 50 97.70 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,333.60 पर था।
ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझानों के बाद देसी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों, सेंसेक्स और निफ्टी-50 के हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को नरम रुख के साथ खुलने की उम्मीद है। सुबह 7:08 बजे गिफ्ट निफ्टी वायदा 16.5 अंक ऊपर 25,413.5 पर था।
आज घरेलू बाजार में निवेशकों की नजर अगस्त महीने के एचएसबीसी मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (HSBC manufacturing PMI) के आंकड़ों, ऑटो बिक्री के आंकड़ों और मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा F&O एंट्री और एग्जिट विनियमों में किए गए संशोधनों पर होगी। विश्लेषकों का सुझाव है कि कई शेयरों को बाहर किए जाने का जोखिम हो सकता है।
अमेरिकी बाजारों में, डॉव 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ लगातार दूसरे ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 1.01 फीसदी चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.13 फीसदी चढ़ा।
एशियाई बाजार आज मिलाजुला कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्की 0.66 प्रतिशत ऊपर था, और ASX 200 0.41 प्रतिशत नीचे था। इस बीच, हैंग सेंग अपरिवर्तित रहा और शंघाई 0.14 प्रतिशत नीचे रहा।
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा और 4 सितंबर, 2024 को बंद होगा। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है और कंपनी लगभग 167.93 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ में 135.34 करोड़ रुपये के नए शेयर और 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 0.06 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।
पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार, 30 अगस्त को घरेलू शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ था। इंट्रा डे ट्रेड में लगातार तीसरे दिन निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई दर्ज किया तो सेंसेक्स भी पीछे नहीं रहा। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचा।
शुक्रवार को लगातार 12वें दिन निफ्टी-50 बढ़त दर्ज करते हुए 25,235.90 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, S&P BSE सेंसेक्स 0.28% या 231.16 अंकों की बढ़त के साथ लगातार नौवें दिन हरे निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 82,365.77 के लेवल पर क्लोज हुआ था।