facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

Stock Market Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, 1000 अंक ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी 20 हजार के पार

भाजपा ने चार प्रमुख राज्यों में से तीन – मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में निर्णायक जीत हासिल की है।

Last Updated- December 04, 2023 | 9:43 AM IST
Share Market
Representative Images

Stock Market Today:  सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला
चुनाव नतीजों के बाद 04 दिसंबर को भारतीय इक्विटी बाजार शानदार बढ़त लेकर खुला। आज के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी रुकॉर्ड ऊंचाई पर खुले है। 09: 16 बजे के आसपास सेंसेक्स 914.8 अंक यानी 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 68,393.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 280.45 अंक यानी 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 20548.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।

 प्री-ओपनिंग सेंशन के दौरान बाजार में बढ़त
प्री-ओपनिंग सेंशन के दौरान बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1014.01 अंक यानी 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 68,489.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

कैसा रहेगा आज का बाजार

विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत से प्रेरित होकर बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी पिछले सप्ताह की बढ़त को कायम रख सकते हैं। सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट सिटी में निफ्टी वायदा 250 अंक से अधिक बढ़कर 20,640 पर ट्रेड कर रहा था।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी के राज्य चुनावों में दमदार प्रदर्शन से घरेलू ​इ​क्विटी बाजारों में तेजी की राह मजबूत होने का अनुमान जताया जा रहा है। इस जीत को मई में होने वाले आम चुनाव में भाजपा को सफलता मिलने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

भाजपा ने चार प्रमुख राज्यों में से तीन – मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में निर्णायक जीत हासिल की है। हालांकि इन तीन राज्यों में कांटे का मुकाबला रहने का अनुमान था, इसलिए भाजपा की जीत ने सभी को चकित कर दिया है और 2024 में सत्ता बनाए रखने की संभावना बढ़ा दी है, जो बाजारों के लिए सकारात्मक बदलाव है।

एक नजर ग्लोबल मार्केट पर

आज सुबह एशियाई बाजार में मिश्रित रुझान देखे जा रहे हैं। निक्की 1 फीसदी फिसल गया। हैंग सेंग, एसएंडपी/एएसएक्स 200 और कोस्पी 0.6 फीसदी तक बढ़े।

शुक्रवार को, एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स क्रमशः 0.59 प्रतिशत और 0.82 प्रतिशत बढ़कर नई 2023 ऊंचाई पर पहुंच गए। नैस्डैक ने 0.55 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की थी।

अमेरिकी बाजार में यह बढ़त तब दर्ज की गई है, जब यूएस फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि इस विश्वास के साथ निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी कि मौद्रिक नीति “पर्याप्त रूप से प्रतिबंधात्मक” थी।

इन शेयरों पर रखें नजर

Eicher Motors : आयशर मोटर्स ने नवंबर में कुल बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 80,251 यूनिट की सूचना दी। निर्यात 2 प्रतिशत बढ़कर 5,114 यूनिट हो गया।

Hero Moto : हीरो मोटो की बिक्री इस महीने 25.6 फीसदी बढ़कर 4.91 लाख यूनिट रही।

First Published - December 4, 2023 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट