बाजार

Stock Market Today: लाल निशान पर बाजार, 160 अंक गिरा सेंसेक्स, 19,711 पर खुला निफ्टी

एशिया-प्रशांत बाजारों ने सप्ताह की शुरुआत नरम रुख के साथ की, क्योंकि निवेशकों को बुधवार को चीन की तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े आने का इंतजार है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 16, 2023 | 9:34 AM IST

Stock Market Today : गिरावट के साथ खुला बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 166.66 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 66,126.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 32.05 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 19,711.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग मे बाजार कमजोर

प्री-ओपनिंग मे बाजार में मिलीजुली चाल देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 156.87 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 66,439.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 38.10 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 19,712.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। बाजर के प्रमुख इंडेक्स की लाल निशान में खुलने की संभावना हैं।

आज सुबह GIFT Nifty सपाट खुला और 19,700 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिली। पिछले शुक्रवार को अमेरिका में एसएंडपी 500 में 0.50 फीसदी की गिरावट आई, जबकि टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट में 1.23 फीसदी की गिरावट आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा।

यह भी पढ़ें : बाजार हलचल: Nifty में बड़ी गिरावट के आसार नहीं

एशिया-प्रशांत बाजारों (Asia-Pacific Market) ने सप्ताह की शुरुआत नरम रुख के साथ की, क्योंकि निवेशकों को बुधवार को चीन की तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े आने का इंतजार है।

ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.24 प्रतिशत गिरा। जापान का निक्केई 225 1.67 प्रतिशत गिर गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.58 प्रतिशत गिर गया।

हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.35 प्रतिशत गिरा, जबकि चीन का बेंचमार्क सीएसआई 300 सूचकांक 0.74 प्रतिशत गिरा।

यह भी पढ़ें : TD Power के आईपीओ डिस्क्लोजर को लेकर इनगवर्न रिसर्च ने Sebi को लिखा पत्र

13 अक्टूबर को कैसी थी Stock Market की चाल?

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (13 अक्टूबर) को इंट्रा-डे ट्रेड के दूसरे सेशन में भारतीय इक्विटी बाजार ने स्मार्ट रिकवरी की थी। मगर फिर भी शेयर बाजार लाल निशान पर ही बंद हुए थे। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।

BSE सेंसेक्स (Sensex) 126 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 43 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि व्यापक बाजारों ने बढ़त जारी रखी थी। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ गया था। साथ ही स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़ गया था।

First Published : October 16, 2023 | 8:42 AM IST