बढ़त के साथ खुला बाजार
बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 216.55 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 62,645.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 68.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 18555.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 154.32 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 62,582.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 59.55 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 18547.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिले रहे सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को घरेलू बाजार की तेज के साथ शुरुआत होने की संभावना है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन SGX Nifty 55 अंक की बढ़त के साथ 18,619 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी सीनेट आज सुबह डेट सीलिंग बिल पर मतदान करने की तैयारी कर रही है । वोटिंग से पहले DOW FUTURES भी हरे निशान में कामकाज कर रहा है। अमेरिका में रातों-रात Dow Jones 0.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। S&P 500 और Nasdaq Composite में 1 फीसदी की तेजी आई। दोनों सूचकांक अगस्त 2022 के बाद से अपने हाई लेवल पर बंद हुए।
वहीं एशियाई बाजार भी मजबूत ट्रेडिंग करते नजर आ रहे हैं। Nikkei, Hang Seng, स्ट्रेट टाइम्स और Kospi में 0.2-2 फीसदी की बढ़त के साथ आगे बढ़े।
निवेशक अब महत्वपूर्ण मई नौकरियों की रिपोर्ट पर नजर बनाए रखे हैं, जो 14 जून को US Fed के दर वृद्धि के फैसले के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
घरेलू बाजार की बात करें तो, आज Adani Enterprises के शेयर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा । क्योंकि अदाणी रोड ट्रांसपोर्ट ने स्वर्ण टोलवे प्राइवेट लिमिटेड और गुजरात रोड एंड इंफ्रा लिमिटेड के साथ किये शेयर पर्चेज एग्रीमेंट को रद्द कर दिया है। बता दें यह समझौता करीब 3110 करोड़ रुपये का था।
घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 194 अंक टूटकर बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरू में बढ़त के साथ खुला। लेकिन अंत में 193.70 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 62,428.54 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 263.1 अंक तक लुढ़क गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.65 अंक यानी 0.25 की गिरावट के साथ 18,487.75 अंक पर बंद हुआ।