facebookmetapixel
Gold-Silver Price Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल? त्योहारी मांग और महंगाई डेटा पर रहेगी नजरBihar Assembly Election: NDA में सीट शेयरिंग हुई फाइनल, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनावSEBI Investment Survey: जोखिम लेने से बचते हैं 80% भारतीय परिवार, Gen Z भी पीछे नहींभारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योता

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, 200 से अधिक अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 62 हजार के पार

Last Updated- June 02, 2023 | 9:26 AM IST
Stock to buy

बढ़त के साथ खुला बाजार

बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 216.55 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 62,645.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 68.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 18555.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 154.32 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 62,582.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 59.55 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 18547.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिले रहे सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को घरेलू बाजार की तेज के साथ शुरुआत होने की संभावना है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन SGX Nifty 55 अंक की बढ़त के साथ 18,619 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी सीनेट आज सुबह डेट सीलिंग बिल पर मतदान करने की तैयारी कर रही है । वोटिंग से पहले DOW FUTURES भी हरे निशान में कामकाज कर रहा है। अमेरिका में रातों-रात Dow Jones 0.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। S&P 500 और Nasdaq Composite में 1 फीसदी की तेजी आई। दोनों सूचकांक अगस्त 2022 के बाद से अपने हाई लेवल पर बंद हुए।

वहीं एशियाई बाजार भी मजबूत ट्रेडिंग करते नजर आ रहे हैं। Nikkei, Hang Seng, स्ट्रेट टाइम्स और Kospi में 0.2-2 फीसदी की बढ़त के साथ आगे बढ़े।
निवेशक अब महत्वपूर्ण मई नौकरियों की रिपोर्ट पर नजर बनाए रखे हैं, जो 14 जून को US Fed के दर वृद्धि के फैसले के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

घरेलू बाजार की बात करें तो, आज Adani Enterprises के शेयर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा । क्योंकि अदाणी रोड ट्रांसपोर्ट ने स्वर्ण टोलवे प्राइवेट लिमिटेड और गुजरात रोड एंड इंफ्रा लिमिटेड के साथ किये शेयर पर्चेज एग्रीमेंट को रद्द कर दिया है। बता दें यह समझौता करीब 3110 करोड़ रुपये का था।

1 जून को कैसी थी बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 194 अंक टूटकर बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरू में बढ़त के साथ खुला। लेकिन अंत में 193.70 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 62,428.54 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 263.1 अंक तक लुढ़क गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.65 अंक यानी 0.25 की गिरावट के साथ 18,487.75 अंक पर बंद हुआ।

First Published - June 2, 2023 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट