facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

Stock Market: शेयर बाजार में फिर छाई हरियाली, रिकॉर्ड हाई पर खुला मार्केट, निफ्टी 20150 के पार

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) आज भी 20 हजार के स्तर के ऊपर ही कारोबार करता दिख रहा है।

Last Updated- September 15, 2023 | 9:50 AM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार

Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (15 सितंबर) को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार 11वें दिन रिकॉर्ड लेवल पर खुले। BSE सेंसेक्स 202.56 अंक की बढ़त के साथ 67,721.56 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 53.35 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 20,156.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Pre-Open Market Today

प्री-ओपनिंग में घरेलू बाजार में हल्का उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 54.83 अंक की बढ़त के साथ 67,573.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 35.20 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 20,138.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।


कैसी रहेगी आज बाजार की रफ्तार? 

ग्लोबल मार्केट (Global Market) से अच्छे संकेतो के बीच आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार 11वें दिन तेजी देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) आज भी 20 हजार के स्तर के ऊपर ही कारोबार करता दिख रहा है। सुबह 08:30 बजे करीब, यह  20,235 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

कोर महंगाई में नरमी से अमेरिकी बाजार में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। डाओ जोंस 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। नैस्डैक में भी 112 अंक का उछाल आया।

यह भी पढ़ें : NSE ने की शानदार कमाई, मुनाफा बेहतर

वहीं,एशियाई बाजार में भी मजबूती देखने को मिल रही है। निक्केई करीब 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 33,613.52 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ताइवान के बाजार में 0.16 फीसदी की तेजी आई। जबकि हैंगसेंग 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। वहीं, कोस्पी में 1.15 फीसदी की तेजी है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 3,138.13 के स्तर पर दिख रहा है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले सकारात्मक रुझानों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार 10वें दिन हरे निशान पर बंद हुए थे।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 52.01 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 67,519.00 अंक पर बंद हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 33.10 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में  20,103 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 20,167.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 20,043.45 तक आया।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch today, Sep 15: आज फोकस में रहेंगे Airtel, BoM, GMM Pfaudler, Sequent जैसे स्टॉक्स

First Published - September 15, 2023 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट