facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Stock Market: शेयर बाजार में फिर छाई हरियाली, रिकॉर्ड हाई पर खुला मार्केट, निफ्टी 20150 के पार

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) आज भी 20 हजार के स्तर के ऊपर ही कारोबार करता दिख रहा है।

Last Updated- September 15, 2023 | 9:50 AM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार

Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (15 सितंबर) को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार 11वें दिन रिकॉर्ड लेवल पर खुले। BSE सेंसेक्स 202.56 अंक की बढ़त के साथ 67,721.56 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 53.35 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 20,156.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Pre-Open Market Today

प्री-ओपनिंग में घरेलू बाजार में हल्का उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 54.83 अंक की बढ़त के साथ 67,573.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 35.20 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 20,138.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।


कैसी रहेगी आज बाजार की रफ्तार? 

ग्लोबल मार्केट (Global Market) से अच्छे संकेतो के बीच आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार 11वें दिन तेजी देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) आज भी 20 हजार के स्तर के ऊपर ही कारोबार करता दिख रहा है। सुबह 08:30 बजे करीब, यह  20,235 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

कोर महंगाई में नरमी से अमेरिकी बाजार में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। डाओ जोंस 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। नैस्डैक में भी 112 अंक का उछाल आया।

यह भी पढ़ें : NSE ने की शानदार कमाई, मुनाफा बेहतर

वहीं,एशियाई बाजार में भी मजबूती देखने को मिल रही है। निक्केई करीब 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 33,613.52 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ताइवान के बाजार में 0.16 फीसदी की तेजी आई। जबकि हैंगसेंग 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। वहीं, कोस्पी में 1.15 फीसदी की तेजी है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 3,138.13 के स्तर पर दिख रहा है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले सकारात्मक रुझानों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार 10वें दिन हरे निशान पर बंद हुए थे।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 52.01 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 67,519.00 अंक पर बंद हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 33.10 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में  20,103 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 20,167.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 20,043.45 तक आया।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch today, Sep 15: आज फोकस में रहेंगे Airtel, BoM, GMM Pfaudler, Sequent जैसे स्टॉक्स

First Published - September 15, 2023 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट